Your browser doesn't support HTML5 video.
Aishwarya Rai At Kalina: साईं बाबा के उत्सव में शामिल होने के बाद ऐश्वर्या राइ बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जब कालीना प्राइवेट एयरपोर्ट पहुंचीं तो उनका बेहद सादा और शांत अंदाज देखकर लोग दीवाने हो गए, बिना किसी ग्लैमर ओवरलोड के, साधारण लुक में भी उनका नूर और एलीगेंस साफ झलक रहा था, कैमरों ने उन्हें जैसे ही कैप्चर किया, फैंस उनकी सादगी भरी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थके, एश्वर्या का यह लुक एक बार फिर साबित करता है कि वे बिना किसी मेकअप या शो-शाइन के भी सबका दिल जीतने की क्षमता रखती हैं.

