Your browser doesn't support HTML5 video.
Ghunghat Wali Bahu: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते है. जहां अभी पूरा सोशल मीडिया पर 19 मिनट वाला वीडियो की चर्चा करी रहा था कि उसकी बीच 1 मिनट वाला वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक घूंघट वाली भाभी ने हाथों में गिटार थामें गाना गाते नजर आ रही है. उनके गाने ने तो सबका दिल जीत लिया है. इनकी वीडियो ने तो ऐसा बवाल मचाया है कि लोगों को इनकी अगली वीडियो का इंतजार रहता है.

