Categories: टेक - ऑटो

सिर्फ एक दिन की बीमारी पर मैनेजर की धमकी! IT कर्मचारी से मांगा मेडिकल सर्टिफिकेट, बोला- तुरंत दो…

Reddit पर एक यूजर की कहानी वायरल हो रही है जिसमें उसने बताया कि कैसे एक WITCH कंपनी में काम करते हुए सिर्फ एक दिन की बीमारी उसके लिए तनाव बन गई. WITCH का मतलब है- Wipro, Infosys, TCS, Cognizant और HCL.

Published by Renu chouhan

कई बार हम चाहे जितना मेहनत कर लें, बीमारी आने पर काम करना नामुमकिन हो जाता है. इसी वजह से कंपनियां कर्मचारियों को बीमार होने पर आराम करने के लिए छुट्टी देती हैं. लेकिन हर मैनेजर इतना समझदार नहीं होता. Reddit पर एक यूजर की कहानी वायरल हो रही है जिसमें उसने बताया कि कैसे एक WITCH कंपनी में काम करते हुए सिर्फ एक दिन की बीमारी उसके लिए तनाव बन गई. WITCH का मतलब है- Wipro, Infosys, TCS, Cognizant और HCL.

बीमारी के बावजूद मैनेजर का गुस्सा
कहानी के अनुसार कर्मचारी शनिवार को बीमार पड़े और सोमवार तक ठीक नहीं हो पाए. उन्होंने सुबह-सुबह मैनेजर को मेल कर दिया और दवाई लेकर आराम किया. लेकिन दोपहर 1 बजे मैनेजर ने दो बार WhatsApp कॉल किया और पूछा- “आज क्या है, याद है?” जब कर्मचारी ने बताया कि वह ठीक नहीं हैं, तो मैनेजर भड़क गए. उनका आरोप था कि यूरोप से आए क्लाइंट्स के साथ महत्वपूर्ण मीटिंग मिस की गई है, और “इतना भी बीमार कोई नहीं होता कि ऑफिस न आ सके.” कर्मचारी जितना समझाते, मैनेजर उतना ही गुस्सा करते और कहते कि यह बहुत बड़ी गलती है.

एक दिन की छुट्टी पर मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग
मैनेजर का गुस्सा यहीं नहीं रुका. उन्होंने साफ कह दिया कि अगले दिन काम पर आने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट लाना होगा, ताकि HR चेक कर सके कि कर्मचारी इस कंपनी में काम करने के लायक है या नहीं. कर्मचारी जब बोले कि यह सिर्फ एक दिन की बीमारी है, तो मैनेजर ने धमकी दी कि यह “अनप्लांड लीव” मानी जाएगी और इसका असर सीधे उनकी परफॉर्मेंस अप्रेजल पर पड़ेगा. करीब 25 मिनट तक मैनेजर ने लगातार एक ही बात दोहराई और कहा कि ऐसी हरकतें भविष्य में उनके करियर पर असर डाल सकती हैं. यह भी पहली बार नहीं था- यूजर के अनुसार मैनेजर पहले भी कई बार धमकियाँ दे चुके थे.

Related Post

कर्मचारी की परेशानी और उलझन
लगातार दबाव और गुस्से से परेशान कर्मचारी ने Reddit पर पूछा कि वे आगे क्या करें. वह इतने निराश हो चुके थे कि प्रोजेक्ट छोड़ देने तक का मन बना बैठे थे. उन्होंने लिखा कि क्या मैनेजर के बदसलूकी भरे व्यवहार के आधार पर वे प्रोजेक्ट बदल सकते हैं?

Reddit पर मिला समर्थन- “कंपनी छोड़ दो!”
पोस्ट पर कई Redditors ने सलाह दी कि ऐसे टॉक्सिक माहौल में काम करने का कोई फायदा नहीं. किसी ने लिखा, “ऐसा मैनेजर खुद की लाइफ से परेशान है. टीम बदलो या कंपनी ही छोड़ दो.” दूसरे यूजर्स ने कहा कि मैनेजर की धमकियों को दिल पर न लें. एक कमेंट में लिखा था- “शांत रहो, रोबोट की तरह जवाब दो- ‘बीमार था इसलिए नहीं आया.’ वह जो करना चाहे कर ले, उसकी बातों को दिमाग में मत लाओ.” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि लोगों का मानना है कि मानसिक शांति किसी भी नौकरी से ज्यादा महत्वपूर्ण है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025