Categories: टेक - ऑटो

₹15 लाख में आई स्टाइलिश SUV जिसने किया सबको हैरान… Honda Elevate ADV Edition में मिलेगा लक्जरी लुक और सेफ्टी का जबरदस्त कॉम्बो

यह नया एडिशन खासतौर पर उन युवाओं के लिए तैयार किया गया है जिनकी लाइफस्टाइल एक्टिव और डायनेमिक है. कंपनी का कहना है कि यह एडिशन स्टाइल, सेफ्टी और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

Published by Renu chouhan

Honda Cars India Ltd (HCIL) ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV Honda Elevate का नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे Elevate ADV Edition नाम दिया गया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹15.29 लाख रखी गई है. यह नया एडिशन खासतौर पर उन युवाओं के लिए तैयार किया गया है जिनकी लाइफस्टाइल एक्टिव और डायनेमिक है. कंपनी का कहना है कि यह एडिशन स्टाइल, सेफ्टी और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

इंजन और परफॉर्मेंस – दमदार i-VTEC पावर के साथ
Honda Elevate ADV Edition में वही 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है जो रेगुलर मॉडल में मिलता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ आता है, जिसमें पैडल शिफ्टर्स भी शामिल हैं. इस वेरिएंट की पावर और टॉर्क आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी आपको वही स्मूद और भरोसेमंद ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा जिसके लिए Honda जानी जाती है.

डिजाइन – ब्लैक और ऑरेंज थीम में धमाकेदार लुक
Elevate ADV Edition का लुक पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश है. इसमें ग्लॉसी ब्लैक अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल, ब्लैक सराउंड और हुड पर ऑरेंज डिकेल दी गई है जो इसे एक मजबूत रोड प्रेजेंस देती है. SUV के रूफ रेल्स, ORVMs, शार्क फिन एंटीना, डोर हैंडल और ग्रिल मोल्डिंग को ब्लैक फिनिश में दिया गया है. इसके अलावा ADV फेंडर एम्बलम, ऑरेंज फॉग लाइट गार्निश, और ब्लैक अलॉय व्हील्स विद ऑरेंज एक्सेंट्स इसे और भी एग्रेसिव लुक देते हैं. SUV के रियर हिस्से में ऑरेंज बंपर स्किड गार्निश, बॉडी-कलर्ड स्किड प्लेट और ब्लैक्ड-आउट C-पिलर दी गई है, जिससे यह डुअल-टोन वेरिएंट और भी स्पोर्टी लगता है.

इंटीरियर – ब्लैक और ऑरेंज थीम वाला प्रीमियम केबिन
Honda Elevate ADV Edition का इंटीरियर भी इसके एक्सटीरियर जितना ही प्रीमियम है. इसमें ऑल-ब्लैक थीम दी गई है, जिसे ऑरेंज स्टिचिंग और एक्सेंट्स के साथ सजाया गया है. सीटों पर ADV लोगो दिए गए हैं और फ्रंट व रियर सीट दोनों पर ऑरेंज सिलाई नजर आती है. AC नॉब, गियर मोल्डिंग और डोर ट्रिम्स पर भी ऑरेंज डिटेलिंग दी गई है, जिससे केबिन में एक स्पोर्टी और लक्जरी फील आती है.

सेफ्टी फीचर्स – अब पहले से ज्यादा एडवांस
Honda ने इस SUV में Honda Sensing टेक्नोलॉजी दी है, जो एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम है. इसमें कई सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जैसे –

Collision Mitigation Braking System (CMBS)
Lane Keep Assist
Road Departure Mitigation
Adaptive Cruise Control
Lead Car Departure Notification

Related Post

इन फीचर्स के चलते यह SUV न केवल स्टाइलिश बल्कि सेफ और स्मार्ट भी बन जाती है.

कीमत और वेरिएंट्स – वैल्यू फॉर मनी SUV

सिंगल टोन (MT) – ₹15,29,000

डुअल टोन (MT) – ₹15,49,000

सिंगल टोन (CVT) – ₹16,46,800

डुअल टोन (CVT) – ₹16,66,800

Renu chouhan

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026