Categories: टेक - ऑटो

Google AI Plus: सिर्फ 199 रुपये में मिल रहा है Google का प्रीमियम AI, पल भर में होंगे सारे काम

Google AI Plus Launch in india: Google AI Plus भारत में शुरू हो गया है. इसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह है, जबकि शुरुआती छह महीने ये 199 रुपये में मिलेगा. प्लान में Gemini 3 Pro, AI इमेज-वीडियो टूल्स और 200GB स्टोरेज शामिल हैं.

Published by sanskritij jaipuria

Google AI Plus Launch in india: Google ने भारत में अपने नए Google AI Plus प्लान की शुरुआत कर दी है. ये प्लान उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो रोजमर्रा के कामों में बेहतर AI सहायता चाहते हैं. इसकी मासिक कीमत 399 रुपये रखी गई है, लेकिन शुरुआती ऑफर में पहले छह महीने तक इसे 199 रुपये में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लान में उन्नत AI मॉडल, इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा और अतिरिक्त स्टोरेज शामिल है.

Google AI Plus एक पेड प्लान है, जिसका मकसद गूगल की सेवाओं में प्रीमियम AI फीचर्स देना है. सामान्य कीमत: 399 रुपये प्रति माह, शुरुआती छह महीने: 199 रुपये प्रति माह. इसमें ऐसा AI शामिल है जो लिखने, विचार तैयार करने, कोड समझने या अनुवाद जैसे कई कामों में मदद कर सकता है. ये उन लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हें रोजाना डिजिटल काम करने होते हैं.

उन्नत AI मॉडल और विजुअल क्रिएशन की सुविधा

इस प्लान के तहत यूजर्स को Gemini 3 Pro मॉडल का एक्सेस मिलता है. ये मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा तेज और सटीक उत्तर देता है. साथ ही, इसमें इमेज बनाने और उन्हें एडिट करने की सुविधा भी जोड़ी गई है. छोटे वीडियो भी सीधे ऐप में तैयार किए जा सकते हैं. इससे उन लोगों को मदद मिलेगी जिन्हें अपने काम के लिए फोटो-वीडियो बनाना पड़ता है, लेकिन वे अलग-अलग भारी टूल्स इस्तेमाल नहीं करना चाहते.

Gmail और Docs में बेहतर AI सहायता

सब्सक्रिप्शन लेने के बाद Gemini अब Gmail और Google Docs जैसे ऐप्स में पहले से अधिक स्मार्ट तरीके से काम करेगा. AI ईमेल तैयार करने, लिखे हुए टेक्स्ट को सुधारने, किसी लंबे कंटेंट का छोटा सारांश बनाने और भाषा को साफ-सुथरा करने में मदद करेगा.

यह सुविधा छात्रों, ऑफिस कर्मचारियों और कंटेंट लिखने वालों के लिए खास तौर पर उपयोगी हो सकती है, क्योंकि इससे समय बचता है और काम की गुणवत्ता भी बेहतर होती है.

NotebookLM, स्टोरेज और फैमिली शेयरिंग

इस प्लान में NotebookLM का एक्सेस भी मिलता है, जो बड़े डॉक्युमेंट्स की जानकारी समझने, उनका सार लिखने और जटिल डेटा को आसान भाषा में बदलने में मदद करता है.

इसके साथ 200GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है, जिसे Google Drive, Gmail और Photos में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्लान को कुल पांच परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करने की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे एक ही सब्सक्रिप्शन पूरे घर में काम आ सकता है.

 

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

एलिवेटेड ट्रैक, तेज़ कनेक्शन…गोल्डन लाइन से साउथ दिल्ली को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, यहां जानें रूट और स्टेशन को लेकर जानकारी

Delhi Transport News: तुगलकाबाद-कालिंदी कुंज का हिस्सा इसी विस्तार का हिस्सा है और इसे पूर्व-दक्षिण…

January 27, 2026

Randeep Hooda-Lin Laishram baby shower: रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के बेबी शॉवर की फोटोज हुई वायरल, फैंस बोले- वाहहह..

Randeep Hooda-Lin Laishram baby shower: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम अपने…

January 27, 2026

भारत से सीरीज हारते ही बौखलाया न्यूजीलैंड, 2 धांसू खिलाड़ियों की अचानक क्यों की छुट्टी?

New Zealand squad 4th T20I: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत दौरे पर वनडे सीरीज में…

January 27, 2026