AC, सीट्स या फ्लोर मैट्स से आती कार में बदबू? बस इन आसान उपायों से पाएं तुरंत राहत

कार में बदबू के मुख्य कारण नमी, फफूंदी, बाहर से आया कचरा, या एयर कंडीशनर (AC) की डक्ट में जमी गंदगी होते हैं. अच्छी खबर यह है कि कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप कार से बदबू हटा सकते हैं और उसे हमेशा तरोताजा और सुगंधित रख सकते हैं.

Published by Renu chouhan

अगर कार में बैठते ही अजीब या तेज बदबू आने लगे, तो यह सफर को न सिर्फ खराब कर सकती है बल्कि बेचैनी भी पैदा कर सकती है. कार में बदबू के मुख्य कारण नमी, फफूंदी, बाहर से आया कचरा, या एयर कंडीशनर (AC) की डक्ट में जमी गंदगी होते हैं. अच्छी खबर यह है कि कुछ आसान तरीकों को अपनाकर आप कार से बदबू हटा सकते हैं और उसे हमेशा तरोताजा और सुगंधित रख सकते हैं.

गंदगी और नमी को तुरंत हटाएं
कार में बदबू का सबसे बड़ा कारण होती है कार के अंदर जमी धूल और गंदगी. इसके लिए सफाई बहुत जरूरी है. कार की सीटें, फ्लोर मैट्स और डिग्गी को नियमित रूप से वैक्यूम क्लीनर से साफ करें. वैक्यूम क्लीनर छिपी हुई धूल और गंदगी को भी हटा देता है. सीटों के बीच के गैप में अक्सर खाने के टुकड़े या धूल जमा हो जाती है, इन्हें भी साफ करें. इसके अलावा अगर कार में पानी या कोई पेय पदार्थ गिर गया हो, तो उसे तुरंत सुखाएं. खासकर बरसात के मौसम में गीले जूते या छाते से कार के कारपेट में नमी रह जाती है, जो फफूंदी और बदबू का कारण बन सकती है.

एयर कंडीशनर (AC) की सफाई करें
कार के AC सिस्टम में बदबू का मतलब है कि डक्ट या वेंट्स में फफूंदी पनप रही है. इसलिए AC वेंट्स की सफाई बहुत जरूरी है. वेंट्स को विशेष क्लीनिंग फोम या क्लीनर से साफ करवाएं. साथ ही कार का कैबिन एयर फिल्टर (पॉलेन फिल्टर) बदलवाएं. यह फिल्टर बाहर की धूल और गंदगी को अंदर आने से रोकता है, लेकिन समय के साथ इसमें गंदगी जमकर बदबू पैदा करने लगती है.

Related Post

कार में धूम्रपान न करें
अगर आप कार में धूम्रपान करते हैं, तो यह भी बदबू का कारण बन सकता है. धूम्रपान से कार के अंदर धुआं जम जाता है, जो बदबू पैदा करता है. गैर-धूम्रपान करने वाले लोगों को इस धुएं से काफी परेशानी होती है. इसलिए कार में कभी भी धूम्रपान न करें.

कार एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें
बदबू से छुटकारा पाने और कार को सुगंधित रखने के लिए एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करें. यह कार के अंदर महक बनाए रखता है और सफर को तरोताजा और आरामदायक बनाता है. एयर फ्रेशनर छिड़कने के थोड़ी देर बाद ही असर दिखाता है. इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म या लोकल मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026