Categories: टेक - ऑटो

2026 में फिर लौट रही है Renault Duster… अब Creta और Seltos की छुट्टी तय! देखिए नई SUV में क्या-क्या मिलेगा धमाकेदार फीचर

पहली बार 2012 में आई Duster ने भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट की शुरुआत की थी. इसके बाद Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara जैसी SUVs ने इसी रास्ते पर सफलता हासिल की. अब कंपनी तीसरी जनरेशन की Duster को पूरी तरह नए अवतार में ला रही है.

Published by Renu chouhan

Renault ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Duster SUV भारत में 26 जनवरी 2026 (Republic Day) को लॉन्च की जाएगी. पहली बार 2012 में आई Duster ने भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट की शुरुआत की थी. इसके बाद Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara जैसी SUVs ने इसी रास्ते पर सफलता हासिल की. अब कंपनी तीसरी जनरेशन की Duster को पूरी तरह नए अवतार में ला रही है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय मॉडल के मुकाबले भारत में लॉन्च होने वाली Duster में कुछ बदलाव किए जाएंगे.

डिजाइन में दिखेगा दम और मस्कुलर लुक
नई Renault Duster का डिजाइन पहले से काफी रग्ड और मॉडर्न है. अंतरराष्ट्रीय मॉडल की लंबाई 4.3 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.6 मीटर है, जबकि व्हीलबेस 2.6 मीटर का है. इसमें फ्रंट पर स्लीक LED हेडलाइट्स, बोल्ड ग्रिल और Renault का नया लोगो दिया गया है. फ्रंट बंपर पर हेवी क्लैडिंग और बड़े एयर डैम के साथ सर्कुलर फॉग लैंप्स दिए गए हैं, जिससे SUV का लुक और भी आक्रामक दिखता है. साइड प्रोफाइल में पुराने मॉडल की झलक दिखती है, लेकिन इस बार मस्कुलर फेंडर्स, व्हील आर्च पर क्लैडिंग और डोर लाइन पर ब्लैक पैनल दिए गए हैं. साथ ही डायमंड-कट अलॉय व्हील्स इसका लुक प्रीमियम बनाते हैं. पीछे की ओर C-शेप्ड LED टेल लैंप्स, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और ड्युअल-टोन बंपर दिया गया है. रियर में Duster ब्रांडिंग के साथ Renault का लोगो सेंटर में मौजूद है.

केबिन और फीचर्स में बड़ा अपग्रेड
इंटरनेशनल वर्जन की तरह, इंडिया-स्पेक Renault Duster का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम होगा. इसमें डुअल-टोन या ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी. डैशबोर्ड पर शार्प लाइन्स और हेक्सागोनल AC वेंट्स दिए गए हैं. फीचर्स के मामले में यह SUV काफी एडवांस होगी. इसमें मिलेगा-
– 10-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करेगा.
– 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,
– वायरलेस चार्जर,
– 3D Arkamys साउंड सिस्टम और
– 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

Related Post

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
शुरुआत में, नई Renault Duster 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 156hp की पावर जनरेट करेगा. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे. बाद में कंपनी हाइब्रिड वेरिएंट भी ला सकती है, जिसमें 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स होंगे, जो मिलकर 140hp की पावर देंगे. यह इंजन e-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा होगा. हालांकि डीजल इंजन की संभावना फिलहाल कम है. पहले की तरह AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम दिया जा सकता है, लेकिन भारतीय बाजार के हिसाब से इसे सीमित रखा जाएगा ताकि कीमत ज्यादा न बढ़े.

कीमत और लॉन्च डिटेल
कंपनी की ओर से कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि नई Renault Duster की कीमत 10 लाख से 20 लाख रुपये के बीच होगी. यह SUV भारत के मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, Honda Elevate, Tata Curvv और MG Astor जैसी कारों को टक्कर देगी.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026