Women World Cup Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आधी रात को इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने पहली बार यह आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की ट्राफी अपने नाम किया. यह कारनामा भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हरा कर किया. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर यह खिताब अपने नाम किया. वहीं जीत के बाद भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा.
व्हीलचेयर पर मैदान पर पहुंचीं प्रतिका रावल
बता दें कि भारत की शानदार जीत के बाद चोट के कारण बाहर चल रही खिलाड़ी प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर मैदान पर पहुंचीं और अपनी टीम के साथ जश्न में शामिल हुईं. प्रतीक का इस तरह मैदान पर आना उनके अदम्य साहस और टीम के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाता है. यह दृश्य दर्शाता है कि भले ही वह शारीरिक रूप से खेलने में असमर्थ थीं, लेकिन उनका जुनून टीम की जीत में उतना ही अहम था. खिलाड़ियों ने उन्हें गले लगाया और जीत की खुशी में शामिल होकर टीम के भीतर गहरी एकता का परिचय दिया.
अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में चोटिल हो गई थीं प्रतीका
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच के दौरान चोटिल होने से पहले शानदार फॉर्म में चल रही प्रतीका की जगह फाइनल की स्टार शेफाली वर्मा ने ली, जिनकी 87 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 298/7 का मजबूत स्कोर बनाया.
प्रतिका ने क्या कहा?
व्हीलचेयर पर मैदान के किनारे जश्न मनाते हुए अपनी भावनाओं को साझा करते हुए, प्रतीका ने कहा, ‘मैं इसे बयां भी नहीं कर सकती. शब्द नहीं हैं. मेरे कंधे पर यह झंडा बहुत मायने रखता है. अपनी टीम के साथ यहां होना. यह अवास्तविक है. चोटें खेल का हिस्सा हैं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि मैं अभी भी इस टीम का हिस्सा बन सकी. मुझे इस टीम से प्यार है. मैं जो महसूस कर रही हूं उसे बयां नहीं कर सकती. हमने वाकई कर दिखाया! हम इतने लंबे समय में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय टीम हैं. पूरा भारत इसका हकदार है. सच कहूं तो, इसे देखना खेलने से ज़्यादा मुश्किल था. हर विकेट, हर बाउंड्री – मेरे रोंगटे खड़े कर रही थी. ऊर्जा, दर्शक, भावनाएं – यह अविश्वसनीय था.’

