Sameer Minhas: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी ओपनिंग बल्लेबाज समीर मिन्हास ने एक जबरदस्त सेंचुरी बनाई है. दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेलते हुए, समीर ने आक्रामक बैटिंग की और सिर्फ 71 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की. उनकी सेंचुरी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे. यह टूर्नामेंट में समीर की दूसरी सेंचुरी थी. मिन्हास आखिरकार 113 गेंदों में 172 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए. इससे पहले टूर्नामेंट में उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 177 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी समीर मिन्हास ने शानदार प्रदर्शन किया है. नाबाद 69 रन बनाए है. पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ था. इस शानदार बैटिंग प्रदर्शन की वजह से समीर अंडर-19 एशिया कप 2025 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने 400 से ज़्यादा रन बनाए.
फाइनल में भारत ने टॉस जीता
पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. हालांकि भारतीय कप्तान का यह फैसला उल्टा पड़ गया है. भारतीय गेंदबाज नई गेंद से शुरुआती विकेट लेने में नाकाम रहे. भारतीय बॉलिंग यूनिट को खासकर समीर मिन्हास के खिलाफ काफी मुश्किल हुई, जिससे पाकिस्तानी ओपनर आसानी से रन बना पाए.
समीर मिन्हास कौन हैं?
पाकिस्तान ने भारत को हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता और उस मैच में पाकिस्तान के बड़े स्कोर में अहम भूमिका निभाने वाले युवा खिलाड़ी को लंबी पारियां खेलना बहुत पसंद है. यह पहली बार नहीं है कि दक्षिणी पंजाब के मुल्तान के रहने वाले समीर मिन्हास ने बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी हो. इसी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच और पाकिस्तान के पहले मैच में उन्होंने मलेशिया के खिलाफ नाबाद 177 रन बनाए थे. मलेशिया के खिलाफ उस पारी में उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे.19 साल की कम उम्र में दो बड़ी पारियां खेलने वाले समीर मिन्हास का जन्म 2 दिसंबर 2006 को मुल्तान में हुआ था.
यह दाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज़ ऐसे परिवार से आता है जिसमें पहले से ही एक इंटरनेशनल क्रिकेटर है. वह अराफ़ात मिन्हास के छोटे भाई हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए चार T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, और 2023 और 2024 में हांगकांग, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ देश का प्रतिनिधित्व किया है.

