Categories: खेल

Ranji Trophy के इतिहास का सबसे छोटा मैच, 90 ओवर मेंं खेल खत्म, रियान पराग ने लिए 7 विकेट

Ranji Trophy 2025: असम के तिनसुकिया में खेले गए इस मुकाबले में सर्विसेज ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हरा दिया. मगर सर्विसेज की जीत या असम की हार की बजाए ये मैच सबसे कम समय में खत्म होने के कारण सुर्खियों में आ गया.

Published by Pradeep Kumar

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में असम और सर्विसेज के बीच खेले गए मैच में इतिहास रचा गया. ये मुकाबला रणजी ट्रॉफी के इतिहास का सबसे छोटा मैच साबित हुआ. इस मुकाबले में रियान पराग ने सात विकेट चटकाए. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में ग्रुप स्टेज के दूसरे दौर में एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जो पूरे दो दिन भी नहीं चल पाया. असम के तिनसुकिया में खेले गए इस मुकाबले में सर्विसेज ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हरा दिया. मगर सर्विसेज की जीत या असम की हार की बजाए ये मैच सबसे कम समय में खत्म होने के कारण सुर्खियों में आ गया. गेंदबाजों के दबदबे वाले इस मैच में सिर्फ 90 ओवर यानि 540 गेंदों का खेल हो पाया और इस तरह ये रणजी ट्रॉफी इतिहास का सबसे छोटा मैच साबित हुआ.

एक पारी में 2-2 गेंदबाजों ने ली हैट्रिक

तिनसुकिया में शनिवार 25 अक्टूबर से इस मुकाबले की शुरुआत हुई, जिसमें मेजबान असम ने पहले बैटिंग की. सर्विसेज के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी टीम सिर्फ 103 रन पर ढेर हो गई. असम की ये पारी 17. 2 ओवर यानि 104 गेंदों तक चली. इस दौरान सर्विसेज की ओर से दो गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. ये पहला मौका था जब रणजी ट्रॉफी की किसी एक पारी में 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली हो.

रियान पराग ने कराई असम की वापसी

असम की पारी 104  गेंदों में ही खत्म हो गई थी, लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी. असम के बाद सर्विसेज की पारी का भी ऐसा ही हाल हुआ और वो भी पहले दिन ही सिर्फ 108 रन पर ढेर हो गई. उसका ये हाल रियान पराग ने किया. असम के लिए बॉलिंग की शुरुआत करते हुए रियान ने 10 ओवर में 5 विकेट झटके और सर्विसेज की पारी 29.2 ओवर यानि 176 गेंदों में ढेर हो गई. हालांकि इस टीम को 5 रन की बढ़त मिल गई थी लेकिन पहले दिन का खेल अभी भी खत्म नहीं हुआ था. असम ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी शुरू की और दिन का खेल खत्म होने तक फिर से 5 विकेट गंवा दिए. यानि पहले दिन ही 25 विकेट गिर गए थे. रविवार 26 अक्टूबर को दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो असम के बचे हुए 5 विकेट भी जल्दी निपट गए और पूरी टीम सिर्फ 75 रन पर ढेर हो गई. इस बार असम ने 29.3 ओवर यानि 177 गेंद खेली.

सर्विसेज को जीत के लिए सिर्फ 71 रन का लक्ष्य मिला और उसने 2 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया. ये दोनों विकेट रियान पराग ने ही लिये और इस तरह मैच में 7 शिकार अपने नाम किए. मगर फिर भी उनकी टीम ये मैच 2 दिन से भी कम समय में हार गई. सर्विसेज ने सिर्फ 13.5 ओवर (83 गेंद) में जीत दर्ज कर ली.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले T-20I में होगी बुमराह की वापसी, जानिए किस-किस की होगी छुट्टी, ऐसी होगी INDIA की प्लेइंग 11!

रणजी इतिहास का सबसे छोटा मैच

इस तरह चारों पारियों में मिलाकर इस मैच में कुल 540 गेंद यानि 90 ओवर का ही खेल हो सका और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे छोटे मैच का नया रिकॉर्ड बन गया. असम-सर्विसेज के मैच में 63 साल पहले खेले गए मुकाबले का रिकॉर्ड टूट गया. इससे पहले 1962 में दिल्ली और रेलवेज के बीच खेला गया मैच सिर्फ 547 गेंदों में खत्म हो गया था और तब से 2025 तक ये रणजी ट्रॉफी में सबसे कम गेंदों वाला मैच था. मगर अब ये रिकॉर्ड टूट गया.

ये भी पढ़ें-India vs Australia: वनडे के बाद अब टी-20 की बारी, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किस पर भारी? देखिए आंकड़े

Pradeep Kumar

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025