Categories: खेल

Shubman Gill Captaincy: राहुल द्रविड़ ने 4 साल पहले ही देख लिया था लीडर, आर पी सिंह ने किया खुलासा

India ODI Team: टीम इंडिया की कमान अब 25 वर्षीय शुभमन गिल को मिल चुकी है, जिनके नेतृत्व गुणों को राहुल द्रविड़ ने चार साल पहले ही पहचान लिया था. पूर्व चयनकर्ता आर पी सिंह ने खुलासा किया.

Published by Sharim Ansari

Rahul Dravid: टीम इंडिया की कमान अब रोहित शर्मा से हटकर शुभमन गिल के पास आ गई है. 25 वर्षीय शुभमन गिल को अगले वनडे वर्ल्ड कप से दो साल पहले टीम की कमान सौंपी गई है. गिल को टेस्ट और वनडे दोनों फोर्मट्स को संभालना है, जबकि वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सूर्यकुमार यादव के उपकप्तान होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राहुल द्रविड़ ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने गिल के नेतृत्व गुणों को सबसे पहले पहचाना था?

पूर्व क्रिकेटर आर पी सिंह ने क्या कहा ?

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और टीम चयनकर्ता आर पी सिंह के मुताबिक़, राहुल द्रविड़ ने 2020-21 सेशन के लिए शुभमन गिल को भारत का सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाने का समर्थन किया था. आर पी सिंह ने खुलासा किया कि द्रविड़ ने गिल की कप्तानी क्षमता को बहुत पहले ही परख लिया था.

आर पी सिंह ने कहा कि हम द्रविड़ के हेड कोच बनने से पहले से ही बात कर रहे थे. जब भी हम साथ बैठते हैं, क्रिकेट पर ही बात करते हैं. हम चर्चा करते थे कि अगला महान तेज़ गेंदबाज़ या स्पिनर कौन होगा. फिर मैंने राहुल भाई से पूछा कि आपको क्या लगता है अगला कप्तान कौन हो सकता है? हमारे पास कप्तानी के कई दावेदार हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या. स्थायी कप्तान कौन बन सकता है? उन्होंने कहा कि शुभमन गिल. यह लगभग चार साल पहले की बात है.

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के हटाने की मांगों के बीच BCCI ने दिया करारा जवाब

लंबी रेस का हिस्सा हैं गिल

सिंह ने बताया कि उन्होंने द्रविड़ से कहा था कि राहुल भाई, वह अभी तीनों फ़ॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं. जिस पर द्रविड़ ने जवाब दिया कि यह सब भूल जाओ, उनमें ज़बरदस्त काबिलियत है. एक दिन वह रुक नहीं पाएंगे. वह भारत की कप्तानी करेंगे और लंबे समय तक टीम की सेवा करेंगे.

गौरतलब है कि सीनियर टीम में शामिल होने से पहले, गिल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे, जिसके कप्तान पृथ्वी शॉ थे और कोच राहुल द्रविड़ थे. गिल उस टूर्नामेंट में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

गिल ने 2019 में भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया, उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 2023 में टी20 टीम में जगह बनाई. हालांकि, उन्होंने पहले टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई और फिर सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह पक्की की.

गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम मैनेजमेंट ने गिल की कप्तानी क्षमताओं पर पूरा भरोसा जताया है. IPL 2025 सीज़न के दौरान, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया, तो गिल को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया. पंजाब के इस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कराई और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 700 से ज़्यादा रन बनाए.

रोहित-विराट को वनडे टीम के लिए चयनकर्ताओं ने कैसे चुन लिया? फॉर्म को लेकर पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल!

Sharim Ansari
Published by Sharim Ansari

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026