Categories: खेल

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी बाहर!

IND W vs AUS W Semi Final: महिला वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा, लेकिन इस बडे़ मुकाबले से पहले हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की टेंशन काफी ज़्यादा बढ़ गई है.

Published by Pradeep Kumar

IND W vs BAN W: महिला विश्व कप का आखिरी लीग मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. बारिश की वजह से इस मैच को रद्द करना पड़ा. इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. अब टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. भले ही भारत और बांग्लादेश का ये मैच रद्द हो गया हो, लेकिन इस मुकाबले ने भारतीय टीम की टेंशन को काफी ज़्यादा बढ़ा दिया है और इसका असर अब सेमीफाइनल मैच में भी देखने को मिल सकता है.

कैसा रहा मैच का हाल?

इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ राधा यादव के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बारिश से प्रभावित 27 ओवर के मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट पर 119 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया.  भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 126 रन का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम जब चेज के लिए उतरी तब फिर बारिश ने खलल डाला. भारतीय टीम 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया था.  ओपनर स्मृति मंधाना 34 रन पर नाबाद रहीं जबकि अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं. 

भले ही ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया हो, लेकिन इस मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ी चोट झेलनी पड़ी. दरअसल टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल काफी बुरी तरह से चोटिल हो गईं जिसके चलते उन्हें तुरंत मैदान से बाहर लेकर जाना पड़ा. प्रतिका का सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इस तरह से चोटिल होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन बन सकती है.

Related Post

प्रतिका का सेमीफाइनल में खेलना मुश्किल

बांग्लादेश महिला टीम की पारी के दौरान 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर शर्मीन अख्तेर ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेला जिसमें वहां पर फील्डिंग कर रही प्रतिका रावल ने उस गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह खुद को चोटिल कर बैठी जिसमें गेंद भी चार रनों के लिए चली गई. बीसीसीआई मेडिकल टीम की तरफ से प्रतिका रावल की चोट को लेकर अपडेट भी दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि उनके एंकल और घुटना चोटिल हुआ है, जिसमें वह इस समय मेडिकल टीम की निगरानी में है. प्रतिका को जब चोट लगी तो उस समय वह काफी दर्द में दिखी जिसमें पहले लगा कि उन्हें स्ट्रेचर की सहायता से मैदान से बाहर ले जाया जाएगा, लेकिन प्रतिका बाद में सपोर्ट स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर गई.

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में प्रतिका के खेलने पर सस्पेंस बन गया है. ऐसे में अगर प्रतिका इस बड़े मुकाबले से बाहर हो जाती हैं, तो ये भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. प्रतिका ने इस महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 51.33 के औसत से 308 रन बनाए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से यदि प्रतिका रावल बाहर होती हैं तो ये टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है.

Pradeep Kumar

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026