Shubman Gill: भारत और द.अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में अकड़न हो गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल तक में भर्ती होना पड़ा था. हालांकि शुभमन गिल अब दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वो टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी ट्रेवल करेंगे. ऐसे में अब रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने अब भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. अब ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चल रही भारत ए की लिस्ट-ए सीरीज़ से रिलीज़ कर दिया गया है.
क्या है नीतीश रेड्डी को वापस बुलाने का कारण?
कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी नीतीश कुमार रेड्डी टीम का हिस्सा थे, लेकिन कोलकाता में पहला मैच शुरू होने से पहले ही उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था. इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी को भारत ए के टीम के साथ जोड़ दिया गया था. अब एक बार फिर से नीतीश कुमार रेड्डी गुवाहाटी में टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे और सेलेक्शन के लिए मौजूद रहेंगे. लेकिन गिल की चोट ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम मैनेजमेंट की मुश्किलों को बढ़ा दिया और ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया को अपनी अंतिम XI चुनने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए ये बदलाव करना पड़ा.
गिल की चोट पर लेकर आया अपडेट
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की चोट को लेकर अब BCCI ने भी अपडेट दिया है. BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया है.
ये भी पढ़ें-IND vs SA: दूसरे टेस्ट में टूटेगी सदियों पुरानी परंपरा, जानिए क्यों ये टेस्ट मैच होगा सबसे अलग, सबसे खास?
गुवाहाटी में खेल सकते हैं नीतीश रेड्डी
गुवाहाटी के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये मैच सुबह 09:00 बजे से शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश रेड्डी को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. रेड्डी एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं वो गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं. रेड्डी के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक भी है. ऐसे में माना जा रहा है कि रेड्डी अगले टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कौन हैं वंशिका, जिनकी होने वाली है भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव से शादी; इस संस्थान में करती हैं काम

