CEAT CRICKET RATING AWARDS: मुंबई में सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय टीम के साथ-साथ कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को एक कप्तान के तौर पर भारत को 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जीताने के लिए एक विशेष स्मृति चिन्ह दिया गया, जबकि श्रेयस अय्यर को 50 ओवर की टूर्नामेंट में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया.
इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पुरुषों में बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल बल्लेबाज का अवॉर्ड मिला, तो वहीं वरुण चक्रवर्ती को पुरुषों में बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
वहीं, महान बल्लेबाज बी एस चंद्रशेखर और ब्रायन लारा को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ का सम्मान दिया गया.
जो रूट को भी मिला ये अवॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय पुरूष क्रिकेटर का पुरस्कार जीता. हैरी ब्रुक को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरूष टेस्ट बल्लेबाज घोषित किया गया, जबकि श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट गेंदबाज चुना गया.
अंगकृष रघुवंशी ने बने उभरते सितारे
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 69 विकेट लेकर एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले विदर्भ के हर्ष दुबे को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुना गया. मुंबई के अंगकृष रघुवंशी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उभरता खिलाड़ी चुना गया.
ये भी पढ़ें-IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, अचानक से इस दिग्गज ने छोड़ा प्रीति की टीम का साथ
स्मृति मंधाना को भी मिला अवॉर्ड
भारत की दीप्ति शर्मा को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज चुना गया जबकि स्मृति मंधाना ने सर्वश्रेष्ठ महिला अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज का पुरस्कार जीता.
