नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच शनिवार 14 दिसंबर से खेला जाएगा. अब तक खेले गए 2 मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में क्रिकेटर स्कॉट बोलैंड का पत्ता कट गया है, स्कॉट ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.
बोलैंड ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे. बोलैंड ने दूसरी पारी में विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल को निशाना बनाया था. उनकी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज काफी परेशान दिखे. लेकिन तीसरे मैच में बोलैंड की जगह हेजलवुड को मौका मिला है.
🇦🇺 Josh Hazlewood returns for the third Test and Scott Boland makes way.
What changes would you have made? 👇#AUSvIND pic.twitter.com/lFSJsU0oHc
— bet365 AUS (@bet365_aus) December 13, 2024
जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी ओर भारत ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि भारत की ओर से दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. आर अश्विन और हर्षित राणा का सफाया हो सकता है. एडिलेड टेस्ट मैच में दोनों ही गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. राणा की जगह आकाशदीप और अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. सेकंड टेस्ट मैच में इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लगभग सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
Also read…