Categories: खेल

Commonwealth Games 2030: अहमदाबाद को मिली 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी, जानिए क्यों ऐतिहासिक है ये फैसला?

Commonwealth Games: 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी भारत के अहमदाबाद को आधिकारिक तौर पर मिल गई है. 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स को खास माना जा रहा है, क्योंकि 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल पूरे हो जाएंगे.

Published by Pradeep Kumar

Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी अहमदाबाद करेगा. ग्लासगो, स्कॉटलैंड में हुई मीटिंग में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी भारत के अहमदाबाद को आधिकारिक तौर पर मिल गई है. 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स को खास माना जा रहा है, क्योंकि 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स के 100 साल पूरे हो जाएंगे. इसी वजह से इस फैसले को ऐतिहासिक माना जा रहा है. 

भारत ने 2030 गेम्स के लिए एक जबरदस्त विजन पेश किया, जो गुजरात के शहर अहमदाबाद में होगा. भारत के प्रस्ताव की थीम थी: “New Age Games for a New Century”  जिसमें फोकस रहा इंक्लूसिविटी, सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी पर.

गेम्स का मुख्य केंद्र होगा सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, साथ में गुजरात पुलिस अकादमी और वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी प्रमुख स्थान होंगे.  वही, ग्लासगो में मौजूद कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के प्रेसिडेंट डॉ. डोनाल्ड रुकारे के मुताबाकि, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट के लिए एक नए सुनहरे दौर की शुरुआत है. ‘गेम्स रीसेट’ के बाद हम कॉमनवेल्थ की 74 टीमों का स्वागत करने के लिए शानदार शेप में ग्लासगो 2026 जा रहे हैं. इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स के खास शताब्दी एडिशन के लिए अहमदाबाद 2030 पर नजर है. 

20 सालों के बाद भारत में होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

भारत 20 सालों के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी करेगा. इससे पहले 2010 में नई दिल्ली इन गेम्स का आयोजन किया गया था. तब भारतीय खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड समेत 101 मेडल जीते थे. यहां पर बता दें कि इससे पहले वर्ष 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था. 

पीटी उषा बोलीं-सम्मानित कर रहे हैं महसूस

वहीं, मेजबानी मिलने पर कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा ने प्रतिक्रिया में कहा कि  कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने जो भरोसा दिखाया है, उससे हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कॉमनवेल्थ के सभी देशों के एथलीट, कम्युनिटी और कल्चर को दोस्ती और तरक्की की भावना से एक साथ लाएगा.

15 गेम्स को किया गया है शामिल

अहमदाबाद में वर्ष 2030 में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 से 17 खेल शामिल होंगे. इनमें स्विमिंग, पैरा स्विमिंग, टेबल टेनिस, पैरा टेबल टेनिस, बाउल्स और पैरा बाउल्स, वेटलिफ्टिंग और पैरा पावरलिफ्टिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स, नेटबॉल, बॉक्सिंग  एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स के नाम शामिल हैं. वहीं, आर्चरी, बैडमिंटन, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, क्रिकेट T20, साइकिलिंग, डाइविंग, हॉकी, जूडो, रिदमिक जिम्नास्टिक, रग्बी सेवन्स, शूटिंग, स्क्वैश, ट्रायथलॉन और पैरा ट्रायथलॉन और रेसलिंग पर अगले कुछ महीनों के दौरान विचार होगा. 

Pradeep Kumar
Published by Pradeep Kumar

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026