Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज, एक हिंदू तपस्वी और गुरु हैं, जो राधावल्लभ संप्रदाय मो मानते हैं. प्रेमानंद जी महाराज अपनी भक्ति, सरल जीवन, और मधुर कथाओं के लिए लोगों में काफी प्रसिद्ध हैं. हर रोज लोग उनके कार्यक्रम में शामिल होते हैं जहां वह लोगों के सवालों के जवाब देते हैं.हजारों लोगों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते हैं. उनके प्रवचन, जो दिल को छू जाते हैं, ने उन्हें बच्चों और युवाओं सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया है. प्रेमानंद जी महाराज नाम जप करने के लिए के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं और साफ मन से अपने काम को करें और सच्चा भाव रखें.
इस लेख के जरिए जानें कि किसी के द्वारा दूसरों की निंदा सुनने से मन खिन्न हो जाता है, इस पर क्या करें प्रेमानंद जी महाराज से जानें
कथन और श्रवण का एक ही फल है यदि कोई एक आदमी किसी की निंदा करता है तो जो उसकी दुर्गति होगी वही सुनने वाले की होगी.
इसीलिए हमको किसी की निंदा सुननी भी नहीं चाहिए, अगर कोई कर भी रहा है तो हमे राधा-राधा का जाप करना चाहिए. हमे किसी की बुराई से क्या मतलब है, हमतो खुद अपने आप को सुधारना है. दूसरे के दोष को सुनकर हमें अपने ह्वदय को और गंदा नहीं करना है, इसलिए परनिंदा करना और परनिंदा सुनना दोनों पाप है, इससे बचना चाहिए.
बुराई करना भी पाप है किसी की बुराई सुनना और उसमे हामी भरना भी पाप है. इसीलिए इन तरह के काम से दूरी बनाकर रखें.
Shani Margi 2025: शनि जल्द होंगे मार्गी, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जान लें उपाय
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

