Kartik Purnima 2025 Ke Din Kya Daan Kare: हिंदू धर्म में हर पूर्णिमा तिथि को बेहद खास माना जाता है, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा को सबसे ज्यादा अहम माना जाता है, क्योंकि इस दिन देव दिवाली मनाते हैं और इसलिए ही कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से भी जाता जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि पर भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था. इसके अलावा देव दीपावली के त्योहार को भगवान शिव के पुत्र कार्तिक महाराज के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है.
क्यों मनाई जाती है कार्तिक पूर्णिमा? (Why Kartik Purnima Celebrated)
मान्यताओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा यानी देव दीपावली के दिन देवता स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित होते हैं और अपने भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं. देव दीपावली के दिन भक्त गंगा में पवित्र डुबकी लगाते हैं और संध्याकाल में मिट्टी के दीप नदी में प्रज्वलित करते हैं. देव दीपावली का त्योहार काशी और वाराणसी में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु जी की भी पूजी की जाता हैं. इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने का भी बेहद महत्व हैं. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करता है, उसके जीवन के सारे कष्ट भगवान विष्णु हर लेते हैं और मां लक्ष्मी की उस पर विषेश कृपा होती है. धन की कमी नहीं होती, तरक्की के अवसर मिलते हैं, समाज में मान सम्मान बढ़ता है. चलिए जानते हैं यहां कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ
1. कार्तिक पूर्णिमा के दिन दूध का दान करना बेहद शुभ माना जाता है, ऐसा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी घर में वास करती है.
2. कार्तिक पूर्णिमा के दिन वस्त्रों के दान का करना भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
3. कार्तिक पूर्णिमा के दिन अन्न का दान जरूर करना चाहिए, कहा जाता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ मां अन्नपूर्णा भी प्रसन्न होती हैं और घर खुशहाली से भर जाता है.
4. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान करना चाहिए, ऐसा करने से आपके परिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैं और विश्वास बढ़ता है.
5. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी या घाटों में तुलसी और पीपल के पौधे के सामने दीपदान करना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि व शांति का आगमन होता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

