Happy Chhath Puja Wishes in Hindi: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरूआत हो चुकी है. आज 27 अक्टूबर, सोमवार के दिन संध्याकालीन अर्घ्य दिया जाता है. यह निर्जला व्रत 36 घंटों तक चलता है. इस दिन भगवान सूर्य और छठी मैय्या की पूजा की जाती है. आप भी अपने प्रियजनों को इस दिन छठ पूजा की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
1. छठ पूजा का त्योहार आप सब पर बरसाए प्यार
छठी मैया की हो आप पर कृपा, मिले आपको माता का आशीर्वाद
2. छठी मैय्या का मिले आपको आशीर्वाद
आपके परिवार में माता की बनी रहे कृपा
3. छठा का ये महापर्व जीवन में लाए खुशहाली
आपके जीवन में हो खुशियां अपार
मंगलमय हो आपको छठ का त्योहार
4. छठ माता आपको आशीर्वाद दे इतना कि आप रहे खुश
दिन दुगना-रात चौगुना आपका काम हो
परिवार और दोस्तों के बीच हो आपका ही नाम
यही कामना है आपसे छठी मैय्या
5. पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो आपका कांटो से सामना
आपके जीवन में रहे खुशहाली
छठ पर आप रहे खुश
6. छठी मैय्या बनाएं रखें हर सुहागन का सुहाग
आपके घर परिवार में आ जाएंगे खुशियां ही खुशियां
सूर्य देव की बनी रहे आपके जीवन में कृपा
आपका भविष्य हो मंगलमय
Chhath Puja 2025: छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूरज को क्यों चढ़ाया जाता है अर्घ्य, जानें इसके पीछे की वजह
7. सूर्य देव रथ पर सवार होकर आए हैं
आप सभी पर बरसाएंगे अपनी कृपा
आपके खुल जाएंगे भाग्य, रहेंगे आप हमेशा खुश
8. जब बाग में चिड़िया चहचहाती है
तब छठी मैय्या बरसाती हैं अपना प्यार
9. अगली सुबह आपके जीवन में लाए खुशहाली
छठी मैय्या आपके जीवन की सभी मनोकामना करें पूर्ण
10. भगवान सूर्य आपके जीवन में ले आए खुशहाली की बहार
छठी मैय्या आपके जीवन को बनाएं सुखमय
छठ पूजा की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

