• Home>
  • Gallery»
  • कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे पक्षियों से जो प्रकृति पर चलाते है अपनी मधुर आवाज का जादू

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे पक्षियों से जो प्रकृति पर चलाते है अपनी मधुर आवाज का जादू

हमारे भारत में काफी सारे पक्षी हैं जो काफी खूबसूरत है और काफी अच्छा गाना गाती है, हमें प्रकृति की सुंदरता का अनुभव करती है और साथ ही साथ पक्षियों के गाने केवल सुरीले ही नहीं होते बल्कि वह प्रकृति के करीब भी लाते हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से पक्षी है जो काफी मीठा गाते हैं।


By: Komal Kumari | Published: July 28, 2025 4:28:26 PM IST

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे  पक्षियों से जो  प्रकृति  पर चलाते है  अपनी मधुर आवाज का  जादू - Photo Gallery
1/7

कोयल

कोयल का गाना काफी मीठा और काफी सुंदर होता है,जो लोगों को काफी आकर्षित करता है।

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे  पक्षियों से जो  प्रकृति  पर चलाते है  अपनी मधुर आवाज का  जादू - Photo Gallery
2/7

बुलबुल

बुलबुल अपनी चहचहाहट और गूंजने वाली आवाज के लिए काफी जाना जाता है, बिल्कुल की आवाज सुबह के टाइम हर जगह फैलती है और लोग काफी आकर्षित लगती है।

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे  पक्षियों से जो  प्रकृति  पर चलाते है  अपनी मधुर आवाज का  जादू - Photo Gallery
3/7

मैना

मैना की आवाज काफी प्यारी होती है और यह अलग-अलग तरीके की आवाज निकाल सकती है और इसकी चहचहाहट मधुर और आकर्षित होती।

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे  पक्षियों से जो  प्रकृति  पर चलाते है  अपनी मधुर आवाज का  जादू - Photo Gallery
4/7

मैगापि रोबिन

इस पक्षी के धुन काफी सुरीली होती है, यह अपने क्षेत्र में काफी प्यार और मीठे सुर में गाती है, इसकी गूंजती हुई आवाज सुना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का अनुभव करवाती है।

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे  पक्षियों से जो  प्रकृति  पर चलाते है  अपनी मधुर आवाज का  जादू - Photo Gallery
5/7

पीत चातक

यह पक्षी काफी छोटे आकार का होता है और अपनी उच्च स्वर और गीतों के लिए काफी प्रसिद्ध है, इसका गाना काफी मोहक भी होता है।

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे  पक्षियों से जो  प्रकृति  पर चलाते है  अपनी मधुर आवाज का  जादू - Photo Gallery
6/7

सुल्तान टिटहरी

इसकी आवाज खासकर सुबह-सुबह वातावरण को सजीव बना देती है, यह पक्षी आसमान में नहीं उड़ाता है बल्कि जमीन पर रहकर गाना गाता है।

कोयल से बुलबुल तक मिलिए कुछ ऐसे  पक्षियों से जो  प्रकृति  पर चलाते है  अपनी मधुर आवाज का  जादू - Photo Gallery
7/7

disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.