• Home>
  • Gallery»
  • श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार

Richest Indian Female Singer: भारत में सिर्फ एक्टर्स ही नहीं, बल्कि सिंगर्स भी जमकर कमाई करते हैं. बॉलीवुड के सबसे अमीर सिंगर्स की फेहरिस्त में एआर रहमान का नाम सबसे ऊपर आता है. ए आर रहमान के अलावा कई ऐसी फीमेल सिंगर्स भी हैं जिन्होंने अपनी आवाज का जादू चलाकर करोड़ों की नेटवर्थ बनाई है.


By: Prachi Tandon | Published: November 20, 2025 4:28:14 PM IST

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
1/10

देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर

भारत में ऐसी कई फीमेल सिंगर्स हैं, जिन्होंने अपनी आवाज से लाखों को दीवाना बनाया है. लेकिन, कुछ ही हैं जिन्हें सेलिब्रिटी का दर्जा मिल पाया है. सेलिब्रिटी का दर्जा कमाने वालीं आज की फीमेल सिंगर्स में सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़ और तुलसी कुमार शामिल हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं इनमें से सबसे अमीर कौन हैं.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
2/10

कौन हैं सबसे अमीर सिंगर?

2025 में सबसे अमीर भारतीय फीमेल सिंगर का ताज श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान या नेहा कक्कड़ नहीं हैं.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
3/10

तुलसी कुमार हैं सबसे अमीर

भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर का ताज तुलसी कुमार के सिर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुलसी कुमार की नेटवर्थ 200 से 210 करोड़ रुपये है.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
4/10

कौन हैं तुलसी कुमार?

तुलसी कुमार एक सिंगर होने के साथ-साथ टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी भी हैं.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
5/10

तुलसी कुमार के गाने

तुलसी कुमार ने मसकली 2.0, लव मेरा हिट हिट, ओ साकी-साकी, हम मर जाएंगे, तुम जो आए, तेरा बन जाऊं जैसे पॉपुलर गानों को अपनी आवाज दी है.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
6/10

तुलसी कुमार ने कई फिल्मों के लिए गाए गाने

तुलसी कुमार ने भूल-भुलैया, रेडी, दबंग, कबीर सिंह और सत्यप्रेम की कथा जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं.

कब मिली पॉपुलैरिटी?

तुलसी कुमार को 2000's के शुरुआती दशक में ही पॉपुलैरिटी मिलनी शुरू हो गई थी. हिमेश रेशमिया के साथ हमको दीवाना कर गए, अक्सर और अफसाना गाने देने के बाद तुलसी कुमार ने सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया था.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
8/10

श्रेया घोषाल की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर श्रेया घोषाल की नेटवर्थ 180-185 करोड़ रुपये है.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
9/10

सुनिधि चौहान की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर सुनिधि चौहान की नेटवर्थ 100 से 100 करोड़ रुपये है.

श्रेया घोषाल या सुनिधि चौहान नहीं, बल्कि यह हैं सबसे अमीर इंडियन फीमेल सिंगर; नेटवर्थ 200 करोड़ के पार - Photo Gallery
10/10

नेहा कक्कड़ की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर नेहा कक्कड़ की नेटवर्थ 104 करोड़ रुपये है और वह हर महीने लगभग 50 लाख रुपये की कमाई करती हैं.