Rati Agnihotri: सिर्फ 16 की उम्र में बनी सुपरहिट, छोटे शहर की लड़कियों के सपनों को दिया पर, रजनीकांत–कमल हासन संग किया काम
Rati Agnihotri Birthday: रति अग्निहोत्री 80 और 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली बॉलीवुड एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. 10 दिसंबर 1960 को मुंबई में जन्मी रति ने कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और जल्दी ही सुपरस्टार बन गईं. अपनी मेहनत और हुनर से उन्होंने लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया.
रति अग्निहोत्री का जन्म और शुरुआती जीवन
रति अग्निहोत्री का जन्म 10 दिसंबर 1960 को मुंबई में एक पंजाबी परिवार में हुआ. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था.
छोटी उम्र में मॉडलिंग की शुरुआत
रति ने 10 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. वो पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग भी करती थीं.
16 साल में मिला पहला फिल्म मौका
16 की उम्र में उनका परिवार चेन्नई शिफ्ट हो गया. वहीं एक स्कूल प्ले के दौरान निर्देशक भारती राजा ने उन्हें देखा और अपनी फिल्म के लिए चुन लिया. रति की पहली फिल्म ‘Pudhiya Varpukal’ (1979) ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के बाद वह रातों-रात स्टार बन गईं.
साउथ इंडस्ट्री में बड़ी पहचान
उन्होंने 3 साल में लगभग 32 तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्में कर लीं.रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया.
बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री
1981 में कमल हासन के साथ आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ सुपरहिट रही. इसके बाद रति ने करीब 43 हिंदी फिल्में कीं और बड़ी स्टार बन गईं.
लोगों में जगाया सपना
रति कम समय में इतनी मशहूर हो गईं कि उन्होंने छोटे शहरों की लड़कियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वे भी छोटे गांवों और कस्बों से निकलकर हीरोइन बनने का सपना देख सकती हैं.
शादी और परिवार के लिए फिल्मों से दूरी
1985 में रति ने आर्किटेक्ट अनिल विरवानी से शादी की. 1987 में बेटे तानुज का जन्म हुआ. परिवार पर ध्यान देने के लिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली.
पति पर गंभीर आरोप और मुश्किलें
कई साल बाद रति ने पति पर हैरासमेंट, मारपीट और धमकी के आरोप लगाए और उनसे अलग रहने लगीं. ये घटना सबके लिए चौंकाने वाली थी. 2001 में रति ने फिल्म ‘कुच खट्टी कुच मीठी’ से वापसी की. इसके बाद वह ‘यादें’, ‘देव’, ‘मजनू’, ‘अन्नार’ जैसी फिल्मों और कई छोटे-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आईं.