• Home>
  • Gallery»
  • मनमोहन सिंह से लेकर चिदंबरम तक, किन-किन दिग्गज नेताओं पर फेंका गया जूता

मनमोहन सिंह से लेकर चिदंबरम तक, किन-किन दिग्गज नेताओं पर फेंका गया जूता

BR GAVAI: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अचानक हंगामा मच गया. एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर हमला कर दिया. खबरों के मुताबिक वकील ने खचाखच भरी अदालत में “हम सनातन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे” के नारे लगाए और फिर सीजेआई गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उसे रोक लिया. बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब किसी बड़े पद पर बैठे हुए दिग्गज पर जूता फेंका गया है इससे पहले भी ये कई बार हो चुका है तो चलिए जानते हैं अब तक किन-किन नेताओं पर हुए इस तरह के हमले.


By: Divyanshi Singh | Published: October 6, 2025 4:33:35 PM IST

Arvind Kejriwal(अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो) - Photo Gallery
1/7

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सबसे अधिक बार हमले हुए हैं. 20 नवंबर 2018 को उन पर नारायणा निवासी अनिल शर्मा ने मिर्च पाउडर फेंका था.इसके अलावा भी कई बार उन पर चप्पल, जूते और अन्य सामग्रियों से हमले हो चुके हैं। साथ ही, उन्हें थप्पड़ भी मारा जा चुका है.

Manmohan Singh - Photo Gallery
2/7

मनमोहन सिंह

दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह पर 26 अप्रैल 2009 को अहमदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान जूता फेंका गया था.

Lal Krishna Advani - Photo Gallery
3/7

लालकृष्ण आडवाणी

बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी पर 2009 में बीजेपी के ही कार्यकर्ता ने चप्पल फेंकी थी. हालांकि, चप्पल उन्हें लगी नहीं.

Nitish Kumar - Photo Gallery
4/7

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 28 जनवरी 2016 को समस्तीपुर के रहने वाले पीके राय ने जूता फेंका था. हालांकि, उन्हें लगा नहीं.

Rahul Gandhi - Photo Gallery
5/7

राहुल गांधी

राहुल गांधी पर 24 सितंबर 2016 को सीतापुर में एक रोड शो के दौरान जूता फेंका गया था. इस हमले में वे बच गए थे.

मनमोहन सिंह से लेकर चिदंबरम तक, किन-किन दिग्गज नेताओं पर फेंका गया जूता - Photo Gallery
6/7

जीतनराम मांझी

5 जनवरी 2015 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की तरफ भी जूता उछाला गया था.

P Chidambaram - Photo Gallery
7/7

पी चिदंबरम

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम 2009 में गृहमंत्री रहते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. उस दौरान एक पत्रकार ने उनकी तरफ जूता फेंक दिया.