• Home>
  • Gallery»
  • क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य

क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य

नंदी महाराज को भगवान शिव के साथ सवारी के रूप में जाना जाता है, हर शिव मंदिर में नंदी जी विराजमान रहते हैं और लोग उनके कानों में अपनी मनोकामना को कहते हैं ,ऐसी मान्यता है कि वह संदेश सीधा भगवान शिव तक पहुंचता है यह केवल लोगों की आस्था नहीं बल्कि धार्मिक भावना से भी जुड़ी हुई कहानी है आईए जानते हैं इसके बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 22, 2025 7:14:08 PM IST

क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य - Photo Gallery
1/6

नंदी के कान में कहाने की परंपरा

भगवान शिव के सभी प्रमुख गाणों में नंदी एक है और यह भगवान शिव की सवारी भी है, धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव अपनी तपस्या में लीन रहते हैं ऐसे में भक्तों तक उनकी इच्छा नंदी जी ही पहुंचाते हैं।

क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य - Photo Gallery
2/6

नंदी जी का वरदान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने नंदी को यह वरदान दिया हुआ है कि जो तुम्हारे कान में आकर अपनी इच्छा बोलेगा वह मुझ तक पहुंच जाएगी।

क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य - Photo Gallery
3/6

किस तरह बोलें

मान्यताओं के अनुसार नंदी के कान में कोई भी इच्छा बताने से पहले दीपक जलाकर उनका विधिवत पूजन करें और ओम शब्द बोलकर अपनी इच्छा बताएं।

क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य - Photo Gallery
4/6

इन बातों का रखें ध्यान

नंदी के कान में कोई भी इच्छा बताते समय आपको ध्यान देना चाहिए कि वह बातें कोई और ना सुन रहा हो और अपना मुंह भी ढ़क कर रखना चाहिए।

क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य - Photo Gallery
5/6

कौन से कान में बोलें

भगवान शिव के मंदिर में नंदी की मूर्ति से लोग अक्सर अपने मनोकामनाएं बताते हैं लेकिन हमें मनोकामना मूर्ति के दाहिने कान में कहानी चाहिए।

क्या नंदी के कान में बोलने से सच में पूरी होती है हर इच्छा? जानिए धार्मिक रहस्य - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.