OTT Release This Week: वॉर 2 से कुरुक्षेत्र तक…इस हफ्ते OTT पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, रिलीज हो रहीं कई फिल्में और वेब सीरीज
New OTT Release: 6 अक्तूबर से 12 अक्तूबर के बीच कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली हैं. इस वीकेंड कुछ नया और दिलचस्प देखना चाहते हैं, तो पहले यहां लिस्ट चेक कर लें कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार पर क्या-क्या नया आ रहा है.
इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
अक्तूबर का महीना त्योहारों के साथ-साथ बहुत सारी नई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ रहा है. जहां इस महीने कई फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. वहीं, वॉर 2 से लेकर कुरुक्षेत्र तक, कई फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. आइए, यहां जानते हैं 6 अक्तूबर से 12 अक्तूबर के बीच कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी.
वॉर 2
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवानी की फिल्म वॉर 2 जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब इसका तगड़ा बज देखने को मिला था. वहीं, अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. बता दें, वॉर 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 अक्तूबर से स्ट्रीम होगी.
ट्रू हॉन्टिंग
5 एपिसोड की सुपरनैचुरल स्टोरी पर बेस्ड सीरीज में खूब सारे ऐसे सीन्स देखने को मिलने वाला हैं, जो आपको चीखने पर मजबूर कर सकते हैं. इस सीरीज को 7 अक्तूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
The Resurrected
यह एक रिवेंज थ्रिलर है, जिसमें दो मांओं की कहानी देखने को मिलती है जिनकी बच्चियां फ्रॉड और विक्टिंग का शिकार बन जाती हैं. इसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखते हैं.
द वुमेन इन कैबिन 10
यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे साइमन स्टोन ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2016 नॉवल पर बेस्ड है. इस फिल्म में कई ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स जो आपके दिमाग को हिला सकते हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अक्तूबर से देखी जा सकती है.
सर्च: द नैना मर्डर केस
डैनिश टेलीविजन सीरीज द किलिंग पर बेस्ड वेब सीरीज 10 अक्तूबर से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. इस सीरीज में कोंकणा सेन शर्मा, सूर्य शर्मा, शिव पंडित,वरुण ठाकुर और श्रद्धा दास जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.
कुरुक्षेत्र
यह भारत की पहली एनिमेटेड माइथोलॉजिकल सीरीज है. इसमें 18 दिन का चलने वाला युद्ध कुरुक्षेत्र की कहानी देखने को मिलती है औऱ वह भी 18 योद्धाओं के नजरिए से.
द स्मैशिंग मशीन
यह एक अमेरिकन बायोपिक ड्रामा फिल्म है, जिसे साल 2002 में आई डॉक्यूमेंट्री द स्मैशिंग मशीन पर बनाया गया है. इस फिल्म में कई नामी रेसलर्स की कहानी देखने को मिलती है. यह फिल्म ओटीटी नहीं, बल्कि 10 अक्तूबर से भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.