• Home>
  • Gallery»
  • घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष

अक्सर हमारे हम दिन-रात मेहनत करने के बावजुद भी घर में पैसा नहीं टिकता है और हमें तमाम छोटी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इन सब के पीछे वास्‍तु दोष भी हो सकता है, कई बार हमारे घर का गलत जगह में बना हुआ मुख्य द्वार, किचन बाथरूम या टॉयलेट वास्तु दोष पैदा करते हैं वह बहुत बार हमारी साधारण सी आदतें भी वास्तु दो पैदा करती है आईए जानते हैं उनके बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 31, 2025 5:58:47 PM IST

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष - Photo Gallery
1/7

वास्तु दोष

जब हमारा घर वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार ना बना हो और चीजें अस्त व्यस्त रहती हैं, तो वह वास्तु दोष कहलाता है ,जैसे घर का में गेट, पूजा रूम ,बाथरूम इनका गलत जगह पर बना होना।

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष - Photo Gallery
2/7

घर में खुशियों का ना आना

वास्तु दोष का कारण लगातार मेहनत करने के बाद भी हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है व घर में खुशियां नहीं होती व नकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहती है, जो हमारे कुछ रोजाना की समान्य आदतों की वजह से भी हो सकती है।

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष - Photo Gallery
3/7

बिस्तर पर खाना खाना

आज के समय में लोग की टीवी देखते हुए या बिस्तर पर बैठकर खाना, खाना आम आदत हो गई है जबकि यह बहुत ही बड़ा वास्तु दोष है ऐसा करने से घर में खुशियां कभी नहीं आती और व्यक्ति हमेशा कर्ज में डूबा रहता है।

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष - Photo Gallery
4/7

जूठा किचन

आजकल लोग हमेशा किचन में गंदा बर्तन या उसे जूठा ही छोड़ देते हैं, अधिकांश है घरों में किचन को रात में साफ नहीं किया जाता है यह एक बहुत ही बड़ा वस्तु दोष का कारण है।

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष - Photo Gallery
5/7

बेवजह पानी गिरना

ज्योतिष शास्त्र अनुसार घर में बेवजह पानी गिरना या किसी भी नल से बार-बार पानी का टपकना वस्तु का एक बहुत ही बड़ा कारण हो सकता है, जिन घरों में पानी की बर्बादी होती है वहां लक्ष्मी नहीं आती हैं।

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष - Photo Gallery
6/7

गंदा घर

घरों में रोजाना साफाई ना करना और चीजों अस्त व्यस्त रखना राहु दोष का कारण हो सकता है जो इंसान को दिन प्रतिदिन कर्ज में डालता है ।

घर में हो रही ये आम गलती बन रही है धन हानि का कारण, वास्‍तु शास्त्र में बताया गया है सबसे बड़ा दोष - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.