फ्रेंडज़ोन से बचना मुश्किल? क्रश के असली इरादे पहचानें इन सिग्नल्स से
कई बार हमें किसी पर क्रश हो जाता है और हम यह उम्मीद करने लगते हैं कि वो भी हमें पसंद करेगा, लेकिन कई रिश्ते रोमांस तक नहीं पहुँचते और वहीं पर “फ्रेंडज़ोन” शुरू होता है। फ्रेंडज़ोन का मतलब है कि सामने वाला आपको सिर्फ एक अच्छे दोस्त के रूप में देखता है, लेकिन आप उससे ज़्यादा उम्मीदें रखते हैं। इन कुछ सिग्नल्स से आप भी जान सकते है की क्या आपके क्रश ने भी आपको फ्रेंडज़ोन किया हैं।
हर बात में ‘दोस्ती’ का करते हैं जिक्र
अगर आपका क्रश बार-बार ये बोल रहा हैं कि आप उसकी लाइफ़ के सबसे अच्छे दोस्त हैं और हमेशा दोस्त बने रहेंगे, तो समझ जाना चाहिए कि रोमांटिक फीलिंग्स के चान्सेस कम है।
इशारों को नजरअंदाज करना
जब आप इशारों-इशारों में अपनी पसंद जताते हैं और सामने वाला उसे मज़ाक या कैज़ुअल बातचीत समझकर टाल दे, तो यह फ्रेंडज़ोन का साफ़ सिग्नल है।
पर्सनल लाइफ की बातें शेयर करना
अगर आपका क्रश आपसे अपने किसी क्रश, डेट या रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बातें करे, तो वो आपको भरोसेमंद दोस्त मानता है, पार्टनर नहीं।
कभी फ्लर्ट न करना
जिन लोगों को एक- दूसरे में रोमांटिक इंटरेस्ट होता हैं वो लोग हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग करते हैं। लेकिन अगर आपका क्रश कभी भी आपके साथ फ्लर्ट नहीं करता, तो यह क्लियर साइन है कि वो आपको फ्रेंड मानता है।
ग्रुप में मिलना
अगर आपका क्रश कभी भी आपसे अकेले मिलने की बात न करे और हमेशा दोस्तों के साथ ही टाइम बिताना चाहे, तो यह फ्रेंडज़ोन का सिग्नल है।
आपको ‘भाई’ या ‘बहन’ कहना
कई बार मज़ाक में ही सही, लेकिन अगर आपका क्रश आपको ‘भाई’ या ‘बहन’ बोल देता है, तो इससे बड़ा फ्रेंडज़ोन का एक सिग्नल मान लेना चाहिए
आपके मैसेज का लेट रिप्लाई करना
अगर आपका क्रश भी आपके मैसेज का रिप्लाई काफी लेट करता हैं या जानबूझकर इग्नोर करता है, सिर्फ जरुरी बातों पर ही रिप्लाई करता है तो वो ये दिखता हैं की उसकी प्रायोरिटी आप नहीं दोस्ती हैं।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.