अगर आपके भी पार्लर जाकर हो गए हैं पैसे खत्म, तो आप भी ट्राई करे नेचुरल हेयर डाई टिप्स
क्या आपके भी बाल हो रहे हैं सफेद और हर महीने पार्लर जाकर थक गए है तो आपको भी? तो आप भी ट्राइ करे ये कुछ नेचुरल DIY हेयर डाई टिप्स जिससे आपके बाल भी होंगे अच्छे और चमकदार।
कॉफी
अगर आपके बालों को भी चाहिए गहरी ब्राउन रंग तो आप भी ब्लैक कॉफी बनाएं और उसको ठंडा होने दें और उसके बाद उसको अपने बालों पर लगाएं और इसे 30 मिनट बाद धो लें। उसके बाद आपको हल्का ब्राउन टिंट और जबरदस्त शाइन मिलेगी।
गाजर का रस
ऑरेंज ब्राउन टच के लिए के गाजर का फ्रेश जूस निकालें, बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें। हल्का ऑरेंज-टोन शेड आता है जो आपके बालों को यूनिक और शाइनी बना देगा।
हिना (मेहंदी)
यह एक देसी उपाए है जिससे आपके बाल भी नहीं झड़ेंगे और मजबूत भी रहेंगे, इसे बनाने के लिए आपको मेहंदी में चाय या कॉफी मिलाना है और 2-3 घंटे के लिए छोड़ दे उसके बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें । उससे आपके बालों का रंग बरगंडी कर देगा और आपके बालों को चमकदार बनाएगा।
बीटरूट जूस – बैंगनी शेड के लिए नेचुरल ट्रिक
बीटरूट का रस बालों में लगाकर आधा घंटा रखें। फिर अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो ले, उससे आपके बालों में पर्पल या बरगंडी टोन हो जाएगा, जो आप पार्टी या फिर किसी ईवेंट में अट्रैक्टिव बनाएगा।
नींबू का रस
नींबू का रस लगाकर धूप में बैठो बालों में हल्के गोल्डन या हनी हाइलाइट्स आते हैं, इससे आपके बाल हेल्थी और मजबूत बनेंगे।
इंडिगो पाउडर – गहरा नेचुरल ब्लैक
मेहंदी के बाद दूसरे दिन इंडिगो पाउडर लगाएं, इससे आपके बाल नचुरली काले हो जाएंगे।
blackberry juice
ब्लैकबेरी जूस का रस लगाने से गहरे बैंगनी या नीले रंग के अंडरटोन आता हैं। इसे आपके बाल डैमेज नहीं होते है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.