अब फ्रॉड कॉल्स पर लगेगी लगाम, TRAI ने बैंक और म्यूचुअल फंड के लिए 1600 सीरीज की अनिवार्य
TRAI Fraud Calls: वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए TRAI ने BFSI (बैंक, म्यूचुअल फंड, बीमा) सेक्टर के लिए 1600 नंबर सीरीज ने अब पूरी तरह से अनिवार्य दिया है. इस कदम के जरिए ग्राहकों के लिए असली और फर्जी कॉल्स में पहचान अब पहले से ज्यादा और भी आसान हो जाएगा. वाणिज्यिक बैंकों को 1 जनवरी 2026 तक, म्यूचुअल फंड और एएमसी को 15 फरवरी 2026 तक यह सीरीज अपनानी होगी. तो वहीं, ट्राई का मानना है कि यह नियम लोगों की वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करेगा और फ्रॉड में बड़ी कमी देखने को मिलेगी.
TRAI का क्या है महत्वपूर्ण कदम?
टेलीकॉम रेगुलेटर ऑफ इंडिया यानी (TRAI) ने फर्जी कॉल्स पर रोक लगाने के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
नई नंबर सीरीज में क्या है खास?
अब बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर को 1600 सीरीज को पूरी तरह से अपनानी होगी.
क्या-क्या हैं इसके फायदे?
इस सीरीज से यूजर्स असली और फर्जी कॉल्स में बेहद ही आसान तरीके से पहचान कर सकेंगें.
वाणिज्यिक बैंक डेडलाइन
सभी वाणिज्यिक बैंकों (सरकारी, निजी, विदेशी) को 1 जनवरी 2026 तक 1600 सीरीज अपनानी होगी.
म्यूचुअल फंड डेडलाइन
सभी म्यूचुअल फंड्स और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को 15 फरवरी 2026 तक इसे अपनाना जरूरी है.
स्टॉक ब्रोकर्स डेडलाइन
क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स को 15 मार्च 2026 तक 1600 सीरीज में स्थानांतरित करना होना होगा.
बड़ी NBFCs की डेडलाइन
5 हजार करोड़ से जयादा की संपत्ति वाली एनबीएफसी को 1 फरवरी 2026 तक इसमें शामिल करना होगा.
छोटी संस्थाओं की डेडलाइन
सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और अन्य छोटी संस्थाओं को 1 मार्च 2026 तक यह सीरीज अपनानी होगी.
क्या है बीमा क्षेत्र की तारीख?
इंश्योरेंस सेक्टर के लिए तारीख IRDAI से बातचीत के बाद जल्द की जाएगी घोषित.
वर्तमान प्रगति पर कैसा पड़ेगा?
अब तक 485 से ज्यादा BFSI संस्थान 1600 सीरीज अपना चुके हैं और 2800 से ज्यादा नंबर जारी हुए हैं.