• Home>
  • Gallery»
  • अब फ्रॉड कॉल्स पर लगेगी लगाम, TRAI ने बैंक और म्यूचुअल फंड के लिए 1600 सीरीज की अनिवार्य

अब फ्रॉड कॉल्स पर लगेगी लगाम, TRAI ने बैंक और म्यूचुअल फंड के लिए 1600 सीरीज की अनिवार्य

TRAI Fraud Calls:  वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए TRAI ने BFSI (बैंक, म्यूचुअल फंड, बीमा) सेक्टर के लिए 1600 नंबर सीरीज ने अब पूरी तरह से अनिवार्य दिया है.  इस कदम के जरिए  ग्राहकों के लिए असली और फर्जी कॉल्स में पहचान अब पहले से ज्यादा और भी आसान हो जाएगा. वाणिज्यिक बैंकों को 1 जनवरी 2026 तक, म्यूचुअल फंड और एएमसी को 15 फरवरी 2026 तक यह सीरीज अपनानी होगी. तो वहीं, ट्राई का मानना है कि यह नियम लोगों की वित्तीय सुरक्षा को मजबूत करेगा और फ्रॉड में बड़ी कमी देखने को मिलेगी. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 19, 2025 8:00:49 PM IST

What is the important step of TRAI? - Photo Gallery
1/10

TRAI का क्या है महत्वपूर्ण कदम?

टेलीकॉम रेगुलेटर ऑफ इंडिया यानी (TRAI) ने फर्जी कॉल्स पर रोक लगाने के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

What is special in the new number series - Photo Gallery
2/10

नई नंबर सीरीज में क्या है खास?

अब बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर को 1600 सीरीज को पूरी तरह से अपनानी होगी.

What are its benefits? - Photo Gallery
3/10

क्या-क्या हैं इसके फायदे?

इस सीरीज से यूजर्स असली और फर्जी कॉल्स में बेहद ही आसान तरीके से पहचान कर सकेंगें.

Commercial Bank Deadlines - Photo Gallery
4/10

वाणिज्यिक बैंक डेडलाइन

सभी वाणिज्यिक बैंकों (सरकारी, निजी, विदेशी) को 1 जनवरी 2026 तक 1600 सीरीज अपनानी होगी.

Mutual Fund Deadline - Photo Gallery
5/10

म्यूचुअल फंड डेडलाइन

सभी म्यूचुअल फंड्स और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को 15 फरवरी 2026 तक इसे अपनाना जरूरी है.

Stock Brokers Deadline - Photo Gallery
6/10

स्टॉक ब्रोकर्स डेडलाइन

क्वालिफाइड स्टॉक ब्रोकर्स को 15 मार्च 2026 तक 1600 सीरीज में स्थानांतरित करना होना होगा.

Deadline for large NBFCs - Photo Gallery
7/10

बड़ी NBFCs की डेडलाइन

5 हजार करोड़ से जयादा की संपत्ति वाली एनबीएफसी को 1 फरवरी 2026 तक इसमें शामिल करना होगा.

Deadlines for small businesses - Photo Gallery
8/10

छोटी संस्थाओं की डेडलाइन

सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और अन्य छोटी संस्थाओं को 1 मार्च 2026 तक यह सीरीज अपनानी होगी.

What is the date of the insurance sector - Photo Gallery
9/10

क्या है बीमा क्षेत्र की तारीख?

इंश्योरेंस सेक्टर के लिए तारीख IRDAI से बातचीत के बाद जल्द की जाएगी घोषित.

How will it affect the current progress - Photo Gallery
10/10

वर्तमान प्रगति पर कैसा पड़ेगा?

अब तक 485 से ज्यादा BFSI संस्थान 1600 सीरीज अपना चुके हैं और 2800 से ज्यादा नंबर जारी हुए हैं.