घर में चूहे हो जाएंगे गायब, कनेर का फल है चूहों को भगाने का असरदार घरेलू उपाय
चूहों के घर में घूसने के बाद घर में हड़कंप मच जाता है, लेकिन अगर आप इस बात का पता चल जाए कि आपके घर में लगा यह एक पौधा या पेड़ आपकी मुश्किल का समाधान निकाल सकता है, तो आपको चूहों का डन नहीं सताएगा.
Slide 1
कनेरा का फूल जितना प्यारा और सुंदर दिखता है उससे कहीं ज्यादा यह फूल खतरनाक भी हो सकता है.
Slide 2
अगर आप भी अपने घर में चूहों से बेहद परेशान हैं और चूहों को घर से बाहर निकालना चाहते हैं तो इस कनेर के फूल की मदद से आप चूहों की एंट्री अपने घर में बंद कर सकते हैं.
Slide 3
कनेर का फूल एक ऐसा फूल है जिसकी पत्तियां, बीज, जड़, फूल सभी कुछ चूहों के लिए बेहद खतकनाक हैं. इस फूल की गंद से चूहे दूर भागते हैं.
Slide 4
कनेर का फल या फूल उस जगह पर अगर रख दिया जाए जिस जगह से चूहे आते हैं या जाते हैं या चूहे के बिल में रख दें तो चूहें अपने आप भागने लगते हैं.
Slide 5
कनेर के फूल या फल की तीखी प्राकृतिक गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आती, जिससे वे उस जगह को छोड़कर भाग जाते हैं. कनेर के पौधे में 'ग्लाइकोसाइड्स' जैसे रसायन होते हैं, जो इंसानों और जानवरों के लिए हानिकारक हो सकते हैं, खासकर इसके बीज.
Slide 6
इसके लिए ना केवल चूहों बल्कि अन्य पालतू जानवरों को भी इस कनेर के पौधे या कनेर के फल से दूर रखना चाहिए. यह चूहों को भगाने का प्राकृतिक तरीका है.
Slide 7
कोशिश करें घर में जहां भी कनेर का पेड़ या पौधा लगा हो वहां के घर के बच्चों को ना जानें दें और ना ही हाथ लगाने दें, क्योंकि यह इंसानों के लिए भी हानिकारक हो सकता है.