• Home>
  • Gallery»
  • Tere Ishk Mein box office collection: पहले दिन धनुष और कृति सैनन की फिल्म ने किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़

Tere Ishk Mein box office collection: पहले दिन धनुष और कृति सैनन की फिल्म ने किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़

Tere Ishk Mein box office collection day 1: धनुष (Dhanush) और कृति सैनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’को बॉक्सऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है.इंटेंस रोमांटिक ड्रामा में धनुष और कृति की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आई है और यही वजह है कि फिल्म पहले दिन बॉक्सऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है. फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है. चलिए आपको बताते हैं. 


By: Kavita Rajput | Published: November 29, 2025 7:38:41 AM IST

Tere Ishk Mein box office collection: पहले दिन धनुष और कृति सैनन की फिल्म ने किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़ - Photo Gallery
1/5

पहले दिन की इतनी कमाई

फिल्म ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, 'तेरे इश्क में'ने पहले दिन तकरीबन 16.50 करोड़ की कमाई की है. इतने अच्छे ओपनिंग डे नंबर्स की वजह से फिल्म साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर फिल्म सैयारा है जिसने 21.5 करोड़ की कमाई की थी.

Tere Ishk Mein box office collection: पहले दिन धनुष और कृति सैनन की फिल्म ने किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़ - Photo Gallery
2/5

पहले दिन कमाई में छोड़ा इन फिल्मों को पीछे

पहले दिन मिली अच्छी शुरुआत की वजह से 'तेरे इश्क में' ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. अक्षय कुमार की जॉली LLB 3 और आमिर खान की सितारे ज़मीं पर अब तेरे इश्क में से पीछे हो गई हैं. जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन 12 करोड़ और सितारे जमीं पर ने 10.70 करोड़ की कमाई की थी.

Tere Ishk Mein box office collection: पहले दिन धनुष और कृति सैनन की फिल्म ने किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़ - Photo Gallery
3/5

धनुष के बॉलीवुड करियर की सबसे बड़ी फिल्म

'तेरे इश्क में'से साउथ स्टार धनुष ने हिंदी सिनेमा में वापसी की है. उन्होंने तकरीबन दस साल पहले 'रांझणा'से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसके बाद वह अतरंगी रे में भी नजर आए थे लेकिन वो ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

Tere Ishk Mein box office collection: पहले दिन धनुष और कृति सैनन की फिल्म ने किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़ - Photo Gallery
4/5

'तेरे इश्क में' की कहानी

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेरे इश्क में'एक गुस्सैल और वायलेंट लड़के की कहानी है जिसका रोल धनुष ने प्ले किया है. ये लड़का मुक्ति नाम की लड़की के प्यार में पड़ जाता है जिसका रोल कृति सैनन ने प्ले किया है. दोनों का प्यार कॉलेज में परवान चढ़ता है लड़की आगे जाकर अपना मन बदल लेती है और किसी और से शादी कर लेती है जिससे ये लव स्टोरी प्यार में धोखे और बदले की कहानी बन जाती है.

Tere Ishk Mein box office collection: पहले दिन धनुष और कृति सैनन की फिल्म ने किया कमाल, कमा डाले इतने करोड़ - Photo Gallery
5/5

आनंद एल राय हैं डायरेक्टर

'तेरे इश्क में' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आनंद एल राय हैं. फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है.