Tejashwi Yadav Networth: 200 ग्राम सोना और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लालू के लाल, जानें तेजस्वी यादव के परिवार में कौन-कौन
Tejashwi Yadav Net Worth 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन से पहले चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की 8.1 करोड़ नेटवर्थ है.
तेजस्वी यादव की संपत्ति और परिवार
बिहार की राजनीति के युवा चेहरा और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया था. लेकिन, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मतगणना रुझानों में तेजस्वी अपनी सीट पर कई वोटों से पीछे चल रहे हैं.
तेजस्वी यादव की नेटवर्थ
चुनाव से पहले तेजस्वी ने चुनाव आयोग में अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया था. जिसके मुताबिक, 35 साल के राजद नेता के पास नकद 1.5 लाख रुपये हैं. वहीं, उनकी कुल संपत्ति 8.12 करोड़ से ज्यादा की है. जिसमें चल संपत्ति 6.12 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 1.88 करोड़ की है.
तेजस्वी के पास है कितना सोना?
तेजस्वी यादव के पास 200 ग्राम की गोल्ड ज्वेलरी है. वहीं, उनकी पत्नी राजश्री के पास 480 ग्राम सोना और 2 किलो से ज्यादा चांदी है.
तेजस्वी यादव पर कर्ज
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, लालू यादव के बेटे और राजद के युवा नेता पर 55.52 लाख रुपये का कर्ज भी है.
5 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2020 में चुनावी हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी संपत्ति 5.88 करोड़ रुपये बताई थी.
कितने पढ़े-लिखे हैं तेजस्वी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी ने अपने हलफनामे में यह भी बताया कि वह सिर्फ 9वीं तक पढ़े हैं. तेजस्वी ने दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम से 9वीं तक पढ़ाई की है.
अपराधिक मामले भी हैं दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हलफनामे में तेजस्वी ने खुद पर चल रहे आपराधिक मामलों का भी जिक्र किया है. रिपोर्ट की मानें तो तेजस्वी पर 18 आपराधिक मामले चल रहे हैं.
तेजस्वी यादव की पत्नी
तेजस्वी यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो राजद नेता की पत्नी का नाम राजश्री यादव है. तेजस्वी की पत्नी शादी से पहले केबिन क्रू की नौकरी करती थीं.
तेजस्वी यादव के बच्चे
तेजस्वी यादव दो बच्चों के पिता हैं. राजद नेता ने अपने दूसरे बच्चे का स्वागत इसी साल यानी 2025 के मई में किया था.
राघोपुर से लड़ा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी राघोपुर से खड़े थे. राघोपुर विधानसभा सीट को राजद का पारंपरिक गढ़ माना जाता है. साल 2015 और 2020 में तेजस्वी यहीं से चुनाव जीत भी चुके हैं.