Surya Nakshatra Gochar 2025: आज गुरु के नक्षत्र में सूर्य करेंगे प्रवेश, इन राशियों के जीवन में आएंगे बदलाव
आज सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है. सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, जानें हैं वो कौन-सी राशियां हैं जिनकी किस्मत चमक सकती है.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन
आज 6 नवंबर, 2025 गुरुवार को सूर्य अपना नक्षत्र गोचर कर रहे हैं. सूर्य का यह नक्षत्र गोचर बेहद खास होने वाला है.
राशियों पर असर
सूर्य के नक्षत्र परविर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा और इसका शुभ और अशुभ फल नजर आएगा.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन
सूर्य आज यानि 6 नवंबर को गुरु के नक्षत्र विशाखा में प्रवेश करेंगे. बृहस्पतिवार को दोपहर 02 बजकर 59 मनट पर सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ परिणाम लेकर आएगा. इस दौरान आपके कार्य गति पकड़ेंगे और आपको लाभ मिलेगा. यह समय आपके लिए शुभ है और आप नई उच्चाईयों को छू सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है. कर्ज से मुक्ति मिल सकती है और सफलता हाथ लगेगी. यह समय आपके लिए नई उम्मीदें लेकर आ सकता है. मेहनत रंग लाएगी और कार्यो में आ रही अड़चनें दूर होंगी.
विशाखा नक्षत्र परिवर्तन
विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु हैं. साथ ही इस नक्षत्र का संबंध तुला और वृश्चिक राशि से है. ऐसे में इस नक्षत्र में आकर सूर्य कुछ राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. जानते हैं किन राशियों को मिलेगा लाभ.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए गुरु का गोचर शुभ रहेगा. इस दौरान लंबी समय से चल रही मुश्किलों अंत होगा. स्वास्थ्य में इसका असर नजर आएगा. सूर्य के गोचर के कारण आपके बिगड़े काम बन सकते हैं और आपका भाग्योदय होगा.