पहले टली शादी, अब सोशल मीडिया से रिंग वाली वीडियो डिलीट; पलाश और स्मृति की शादी को लेकर इंटरनेट पर मची हलचल
Palash Smriti Wedding News: मध्य प्रदेश के इंदौर से जुड़े सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल तथा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना की शादी इन दिनों सुर्खियों में है. दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी और तैयारियाँ जोरों पर थीं. हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे समारोह भी हो चुके थे, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे.
फिल्मी अंदाज़ में किया प्रपोज
इंदौर के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पलाश द्वारा स्मृति को फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज करने का वीडियो भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
रिंग दिखाते हुए तस्वीरें की पोस्ट
स्मृति ने अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिससे फैंस इस हाई-प्रोफाइल शादी को लेकर बेहद उत्साहित थे.
स्मृति मंधाना के पिता के पिता की तबीयत बिगड़ी
लेकिन शादी से ठीक पहले अचानक स्थिति बदल गई. स्मृति मंधाना के पिता, श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
स्मृति के मैनेजर ने क्या कहा?
उनके मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि स्मृति अपने पिता से बहुत करीब हैं, इसलिए उन्होंने फैसला किया कि जब तक उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, शादी को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया जाए. डॉक्टर्स ने स्मृति के पिता को ऑब्जर्वेशन में रखा हुआ है और लगातार निगरानी की जा रही है.
पलाश मुच्छल की भी तबीयत हुई खराब
इसी दौरान यह खबर भी सामने आई कि पलाश मुच्छल की तबीयत भी खराब हो गई थी. उन्हें वायरल बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया, हालांकि उनकी हालत जल्दी सुधर गई और वे जल्द ही डिस्चार्ज हो गए.
इस वजह से शादी हुई स्थगित
इन स्वास्थ्य संबंधी घटनाओं के बीच शादी को स्थगित करना एक स्वाभाविक निर्णय माना गया.
रिंग वाली वीडियो की डिलीट
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा तब शुरू हुई जब स्मृति मंधाना ने अचानक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से रिंग वाली सारी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए.
सोशल मीडिया पर लग रहे अलग-अलग कयास
फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस कदम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाने लगे. कुछ लोग इसे निजी कारणों से जोड़ रहे हैं, तो कुछ यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या पलाश और स्मृति के बीच सबकुछ ठीक है.
दोनों परिवारों की तरफ से नहीं आया कोई बयान
हालांकि, अभी तक दोनों परिवारों या संबंधित पक्षों की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
सोशल मीडिया बना चर्चा का विषय
फिलहाल इतना स्पष्ट है कि शादी टलने की मुख्य वजह स्मृति के पिता की स्वास्थ्य स्थिति है. लेकिन फोटो-वीडियो हटाने से उठे सवालों के जवाब अभी सामने नहीं आए हैं, जिससे यह मामला सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है.