Shani Maha Rajyog 2026: 30 साल बाद ‘शनि’ का महा-राजयोग, 2026 में इन 3 राशियों की चमकेगी कीमत
Lucky Zodiac Signs 2026: ज्योतिष में ग्रहों के संयोग जीवन में बड़े बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं. साल 2026 की शुरुआत कुछ राशियों के लिए खास होने जा रही है. क्योंकि लगभग 30 साल बाद सूर्य और शनि के विशेष कोणीय संबंध से पंचांक योग बन रहा है. तो आइए जानते हैं कि ये किस राशि के लिए लकी रहने वाला है.
शनि महा-राजयोग
वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों का हर छोटा-बड़ा गोचर और संयोग मानव जीवन पर प्रभाव डालता है. वर्ष 2026 की शुरुआत बहुत महत्वपूर्ण होने जा रही है.
पंचांक
लगभग 30 साल बाद एक ऐसा दुर्लभ और शुभ योग बन रहा है, जिसे पंचांक योग कहा जाता है. यह योग सूर्य और शनि का विशिष्ट संयोग से निर्मित होगा और तीन राशियों पर सकारात्मक असर डालेगा.
सूर्य शनि
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, साल 2026 के आरंभ में ही सूर्य (पिता) और शनि (पुत्र) के बीच विशेष संयोग बनने जा रहा है. जिससे पंचांक योग का निर्माण होगा.
कब बनेगा ये दुर्लभ योग
ज्योतिष गणना के अनुसार पंचांक योग का निर्माण जनवरी माह 2026 के आरंभ में होने वाला है. 4 जनवरी 2026 को रात 11 बजकर 38 मिनट पर सूर्य और शनि एक-दूसरे से 72 डिग्री पर होंगे, जिससे यह विशिष्ट पंचांक योग निर्मित होगा.
मीन राशि
शनि देव स्वयं इस समय आपकी राशि (मीन) में विराजमान होंगे. इसलिए इस योग का प्रभाव आपके ऊपर अधिक पड़ेगा. आपको नौकरी, व्यापार और करियर में तरक्की मिलेगी.
धनु राशि
सूर्य देव आपकी राशि (धनु) में रहेंगे और शनि के साथ उनका यह शुभ योग आपके नवम भाव (भाग्य भाव) को एक्टिव करेगा. लंबे समय से रुकी हुई यात्रा पूरी होगी. धार्मिक यात्राओं के योग बनने वाले हैं.
कन्या राशि
आपके लिए यह पंचांक योग जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पार्टनरशिप, करियर और समाज में आपकी रिस्पेक्ट को बढ़ाएगा.