• Home>
  • Gallery»
  • Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल

Sawan 2025: पवित्र सावन के महीने की शुरुआत हो गई है ऐसे में भगवान शिव के भक्त, अपने आराध्य महादेव की भक्ति में की कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, आज हम बताएंगे आपको भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय  कुछ पुष्पों के बारे में जिनका अर्पण करने से महादेव प्रसन्न होते हैं


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 10, 2025 3:07:12 PM IST

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल - Photo Gallery
1/7

धतूरा

यह फूल भगवान शिव को प्रिय है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब समुद्र मंथन में विष निकला तो भगवान शिव ने उसे अपने कंठ में धारण कर लिया था, तभी से भगवान शिव को धतूरे का अर्पण किया जाने लगा इसको शिवलिंग पर चढ़ाने से क्रोध और रोग की समाप्ति होती है।

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल - Photo Gallery
2/7

बेलपत्र

शिवलिंग पर बेलतत्र चढ़ाने की एक पुरानी परंपरा रही है ऐसी मान्यता है कि तीन पत्ती वाला बेलपत्र त्रिदेव का प्रतीक होता है जिसको चढ़ाने से हमें कालसर्प दोष ,पाप और रोग से मुक्ति मिलती है और हमारी मनोकामना भी पुरी होती है।

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल - Photo Gallery
3/7

कमल का फूल

कमल को शांति ,सुंदरता और ऊंचाई का प्रतीक माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को कमल का फूल अर्पित करने से हमारी वित्तीय समस्याएं दूर होती हैं और व्यक्ति को लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है ।सावन में लाल कमल चढ़ाने से विवाह और संतान जैसी समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल - Photo Gallery
4/7

चमेली का फूल

अपनी खुशबू को की वजह से पहचाने जाने वाली चमेली महादेव को अत्यंत प्रिय है, इस फूल को चढ़ाने से घर में सुख शांति आती है व हमारा मानसिक तनाव भी कम होता है ऐसा माना जाता है कि चमेली के अर्पण शत्रु दोष शांत होता है।

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल - Photo Gallery
5/7

गुलाब का फूल

प्रेम और भक्ति का प्रतीक माना जाने वाले गुलाब का फूल भी महादेव को अत्यंत प्रिय है इस फूल को चढ़ाने से पारिवारिक कलह दूर होती है और जीवनसाथी के संग संबंध मधुर होते हैं विशेष कार्ड सामान्य सफेद गुलाब चढ़ाने से विवाह योग बनता है और ग्रृहस्थ जीवन में समृद्धि आती है।

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल - Photo Gallery
6/7

पारिजात

इसको पारिजात या हरसिंगार का फूल भी कहते हैं, यह फूल सुन्दरता और आधुनिकता का मेल है, ऐसी मान्यता है कि इस फूल को शिवलिंग पर अर्पित करने से आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है और बुरी शक्तियों से राहत मिलती है। सावन में यह फूल चढ़ाने से राहु और केतु जैसे दोषों से भी मुक्ति मिलती है।

Sawan 2025: महादेव को प्रसन्न करने वाले 7 फूल, सावन में चढ़ाने से मिलते हैं चमत्कारी फल - Photo Gallery
7/7

मदार का फूल

मदार के फूल को विषैला फुल माना जाता है लेकिन यह भगवान शिव को प्रिय है, इस फूल को शिवलिंग पर चढ़ाने से दुर्भाग्य और नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है व सावन के हर सोमवार को मदार का फूल शिवलिंग पर अर्पित करने से रोगों में सुधार और मानसिक बल की प्राप्ति होती है।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.