• Home>
  • Gallery»
  • ‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले!

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले!

Sandhya Mridul Viral Instagram Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने संस्कारी बापूजी यानी आलोकनाथ पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. लेकिन, अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मदद मांगती नजर आ रही हैं.


By: Prachi Tandon | Last Updated: October 27, 2025 7:55:00 PM IST

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले! - Photo Gallery
1/7

संध्या मृदुल रही हैं कंट्रोवर्सी का हिस्सा

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में अपनी दमदार अदाकारी से नाम कमाने वालीं एक्ट्रेस संध्या मृदुल अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. फिल्मों और टीवी शोज के अलावा एक समय था जब एक्ट्रेस एक कंट्रोवर्सी की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बनी थीं.

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले! - Photo Gallery
2/7

संस्कारी बाबूजी पर लगाया था आरोप

दरअसल, एक्ट्रेस ने संस्कारी बाबूजी यानी बॉलीवुड एक्टर आलोकनाथ पर आरोप लगाया था कि वह नशे में धुत्त उनके कमरे में घुस आए थे और कहने लगे थे मैं तुम्हें पाना चाहता हूं, तुम मेरी हो.

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले! - Photo Gallery
3/7

संध्या मृदुल का इंस्टाग्राम पर वायरल है एक वीडियो

लेकिन, आज हम यहां आलोकनाथ और संध्या की कंट्रोवर्सी के बारे में नहीं, बल्कि एक्ट्रेस की वायरल वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं.

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले! - Photo Gallery
4/7

संध्या मृदुल ने सोशल मीडिया पर मांगी मदद

बॉलीवुड एक्टर आलोकनाथ पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस की इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में एक्ट्रेस संध्या मृदुल मदद मांगती नजर आ रही हैं.

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले! - Photo Gallery
5/7

संध्या मृदुल के पास नहीं है काम!

एक्ट्रेस वीडियो में कहती हैं कि वह इस समय मुश्किल दौर का सामना कर रही हैं, उनके पास न काम है और न ही पैसे. इतना ही नहीं, संध्या मृदुल का यह भी कहना है कि आजकल लोग सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स को ज्यादा तवज्जो देते हैं और एक्टिंग को इग्नोर करते हैं.

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले! - Photo Gallery
6/7

कम फॉलोअर्स की वजह से एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा काम!

संध्या मृदुल अपने वीडियो में कहती हैं, एक नया सिचुएशन है अगर फॉलोअर्स नहीं तो काम नहीं मिलेगा. भाई अगर काम नहीं मिलेगा, तो आदमी फेमस कैसे होगा. अगर फेमस नहीं होगा तो फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे. फॉलोअर्स नहीं मिलेंगे तो फेमस कैसे होगा तो काम कैसे मिलेगा,समझ रहे हैं ना आप...

‘संस्कारी बाबूजी’ ने जिस एक्ट्रेस के साथ नशे में की ‘गंदी’ करतूत, उसे पड़े काम के लाले! - Photo Gallery
7/7

सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स ने भी मांगा है काम

संध्या मृदुल पहले एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह वीडियो पोस्ट करके काम मांगा है. संध्या मृदुल से पहले नीना गुप्ता, अचिंग कौर, करण पटेल, दलजीत कौर, अर्चना पूरन सिंह और शहजादा धामी जैसे स्टार्स काम की गुहार लगा चुके हैं.