पोल खोल का अड्डा बने पॉडकास्ट, सलमान को अभिनव ने कहा गुंडा, पत्नी के कमेंट्स पर गोविंदा को जोड़ने पड़े हाथ!
फिल्म इंडस्ट्री में पॉडकास्ट का ट्रेंड अब कई लोगों के गली की हड्डी भी बनता जा रहा है. पॉडकास्ट को कई लोग पोल खोल का अड्डा मान बैठे हैं. कई बार यहां कुछ ऐसी बातें कह दी जाती हैं जिनसे विवाद होना तय है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मामले बताएंगे जो पॉडकास्ट में कही गई बातों के बाद उछले और फिर इनपर कंट्रोवर्सी भी खूब देखने को मिली.
इन पॉडकास्ट ने मचाया हल्ला
पिछले कुछ समय में सितारों ने पॉडकास्ट इंटरव्यूज में कुछ ऐसे खुलासे किए जिनसे काफी विवाद हुए. पढ़िए कुछ ऐसे ही मामलों के बारे में...
पॉडकास्ट में सुनीता ने खोली गोविंदा की पोल
अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर स्टारवाइव्स में से एक सुनीता आहूजा ने कई मौकों पर एक्टर गोविंदा की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने गोविंदा की लाइफस्टाइल से लेकर उनके अफेयर की खबरों पर भी बेबाकी से जवाब दिए हालाँकि बाद में ये कमेंट्स उनके पति गोविंदा के लिए परेशानी का सबब भी बन गए और उन्हें माफी मांगनी पड़ी या फिर उनका खंडन भी करना पड़ा.
गोविंदा को मांगनी पड़ी माफ़ी
हाल ही में सुनीता ने एक पॉडकास्ट में गोविंदा की धर्म-कर्म की आदतों पर सवाल उठाए और उस पंडित को कटघरे में खड़ा कर दिया जो बरसों से उनके घर में पूजा-पाठ करवाते हैं. सुनीता ने कह दिया कि पंडितजी बात-बात पर पूजा करवाने के लिए पैसे मांगते हैं कि दो लाख दे दो और गोविंदा झट से पैसे दे देते हैं जबकि वह उन्हें कोई पैसा नहीं देते हैं. सुनीता के इस स्टेटमेंट से गोविंदा परेशान हो गए और उन्हें पंडित जी के खिलाफ कहे गए ये शब्द अपमानजनक लगे और उन्होंने तुरंत सुनीता की बातों का खंडन करते हुए हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगी.
अफेयर पर भी किया कमेंट
इसी तरह सुनीता ने गोविंदा के अफेयर पर भी कई पॉडकास्ट में कई बातें कही हैं. हाल ही में उन्होंने कहा, कोई मराठी एक्ट्रेस है, मैं भी सुन रही हूं लेकिन जब तक खुद से न पकड़ लूं तब तक कुछ कह नहीं सकती. गोविंदा को समझना चाहिए ये कोई उम्र नहीं ये सब करने की. वो पहले भी कई पॉडकास्ट में गोविंदा के किसी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर का जिक्र कर चुकी हैं.
अभिनव ने सलमान को कह दिया गुंडा
फिल्ममेकर अभिनव कश्यप भी पॉडकास्ट में सलमान खान के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में सलमान को गुंडा, क्रिमिनल तक कह दिया. उन्होंने सलमान की फैमिली पर भी कई आरोप लगाए. अभिनव ने सलमान पर सेट पर गुंडागर्दी और मनमानी करने के आरोप लगाकर भी सनसनी मचा दी. उन्होंने ये भी कहा कि सलमान फिल्मों में साथी को-स्टार्स के रोल कटवा देते हैं. इन आरोपों का सलमान ने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन बिग बॉस 19 की होस्टिंग के दौरान उन्होंने इशारों में अभिनव पर तंज जरुर कसा था.
उर्वशी ने कर दिए झूठे दावे
पॉडकास्ट स्टार्स के लिए खुद की पब्लिसिटी करने का भी अड्डा बन गए हैं. कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने कह दिया था कि वो इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम पर एक मंदिर बन गया है. इस बात पर विवाद हो गया था और बाद में उर्वशी की टीम को सफाई देनी पड़ी कि जिस मंदिर का उर्वशी ने जिक्र किया वो देवी उर्वशी का है न कि एक्ट्रेस उर्वशी का.इस झूठे दावे से उर्वशी की काफी किरकिरी हुई थी.