• Home>
  • Gallery»
  • आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय

 भारत के लोग के लिए रक्षाबंधन एक त्यौहार ही नहीं है, यह भाई बहन के प्रेम का बंधन में माना जाता है इस खास दिन पर हर बहन अपने भाई को राखी बनती है उसका भाई उसे तो फिर देता है लेकिन कई बार इसमें एक कमी भी आती है, जब हमें पता नहीं होता कि हमें क्या पहले चाहे वह ट्रेडिशनल लुक हो चाहे वह मॉडल तो चलिए जानते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस क्या आउटपुट के बारे में जो इस बार आप लोग भी रक्षाबंधन पर रीक्रिएट कर सकते हैं


By: Komal Kumari | Published: July 22, 2025 10:21:27 PM IST

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय - Photo Gallery
1/7

आलिया भट्ट का सॉफ्ट पेस्टल लुक

आलिया भट्ट का सॉफ्ट पेस्टल लुक
आलिया भट्ट हमेशा से एक सिंपल तरीके के कपड़े पहनती है जिसमें उन्होंने एक हल्का पेस्टल रंग का ऑर्गेनसा साड़ी या फिर अनारकली साड़ी भी पहन सकते हैं, उसके साथ छोटी सी ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ सॉफ्ट हेयर बैंड बना सकते हैं इससे आपका लोक एकदम परफेक्ट दिखेगा।

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय - Photo Gallery
2/7

दीपिका पादुकोण गोल्डन लुक

दीपिका पादुकोण हमेशा से एक काफी सुंदर एक्ट्रेस है वह सिर्फ या बनारसी गोल्डन साड़ियां ज्यादा पहनती है उसके साथ झुमके और हेयर बैंड यह ट्रेडिशनल लुक को काफी रॉयल बनता है।

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय - Photo Gallery
3/7

सारा अली खान

सारा अली खान हमेशा से कुछ नया और फिर ट्राई करती है जैसे चिकन कारी कुर्ती सेट उसके साथ झुमके हाथ में बैंगल्स और मिनिमल मेकअप उसमें आप कंफर्टेबल भी रहोगे और क्लासिक भी देखोगे।

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय - Photo Gallery
4/7

जानवी कपूर

जानवी कपूर हमेशा से सुंदर और प्यार कपड़े पहनती है जैसे की लाइटवेट फ्लोर प्रिंटिंग साड़ी बेक ब्रैड हेयरस्टाइल और प्यार से इयररिंग्स यह उनका काफी प्यारा लुक है जो आप पर काफी निखर कर आएगा।

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय - Photo Gallery
5/7

कृति सेनन

कीर्तिदान इंडो वेस्टर्न लहंगा या फिर क्रॉप टॉप प्रेफर करती है उनके ऊपर वह स्टाइल काफी ज्यादा प्यारा लगता है उसके साथ ही ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी और ओपन हेयर यह मॉडल लुक है जिसमें आप काफी प्यारे लगा सकते हो।

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय - Photo Gallery
6/7

करीना कपूर

करीना कपूर हमेशा से कुर्ती साड़ी हर चीज में अच्छी लगती है लेकिन रक्षाबंधन के लिए उन्होंने स्ट्रेट कट कुर्ती प्लाजो पैंट जिसमें नो मेकअप लुक और ओवर सीज बिंदी थी साथ में यह लोग काफी प्यार भी लग रहा था।

आप भी करे इस रक्षाबंधन पर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राय - Photo Gallery
7/7

inkhabar

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.