RRB Group D Exam 2025: कल से शुरू हो रही परीक्षा कब तक चलेगी? टेस्ट से पहले यहां जान लें जरूरी दिशा-निर्देश
RRB Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा कल यानी गुरुवार (26 नवंबर, 2025) से शुरू होने जा रही है और यह 6 दिसंबर तक चलेगी. आइये इस परीक्षा से जुड़ी एक-एक महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं.
कितने रिक्त पद भरे जाएंगे? (How many vacant posts will be filled?)
इस भर्ती के तहत कुल 32,348 रिक्त पद भरे जाएंगे.
उम्मीदवारों के लिए सलाह (Advice for candidates)
रेलवे की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए जिन भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले सभी निर्देशों और नियमों को ध्यान से पढ़ लें ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
आधार कार्ड लाना अनिवार्य (Aadhar card is mandatory)
सबसे पहला और जरूरी दिशा निर्देश यह है कि परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को साथ लाना अनिवार्य है. यह बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए जरूरी है और UIDAI सिस्टम में सक्रिय होना चाहिए.
एडमिड कार्ड लाना भी जरूरी (It is also necessary to bring the admit card)
इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड भी जरूरी है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर होगी पाबंदी (All types of electronic gadgets will be banned)
परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग सख्त वर्जित है. इसमें मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ी, धातु की वस्तुएं जैसे आभूषण, बेल्ट, जूते, पर्स और पेन-पेंसिल भी शामिल हैं.
नियमों का उल्लंघन करने पर क्या होगा? (What will happen if the rules are violated?)
यदि अगर किसी भी अभ्यर्थी ने इन नियमों का उल्लंघन किया और वो पकड़ा गया तो उसे सभी आरआरबी और आरआरसी परीक्षाओं से आजीवन वंचित किया जा सकता है.
कितने प्रश्न पूछे जाएंगे? (How many questions will be asked?)
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो ग्रुप-डी सीबीटी परीक्षा कुल 90 मिनट की होगी और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा, जबकि हर गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक घटाए जाएंगे.
कितने अंकों में होगा चयन? (In how many marks will the selection be done?)
न्यूनतम योग्यता अंकों के अनुसार अनारक्षित (UR) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 40 प्रतिशत अंक, ओबीसी (Non-Creamy Layer) के लिए 30 प्रतिशत और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 30 प्रतिशत अंक आवश्यक होंगे.
किन-किन विषयों से होंगे प्रश्न (From which subjects will the questions be asked?)
अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ग्रुप डी की इस परीक्षा में गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क (Reasoning), सामान्य विज्ञान (General Knowledge), सामान्य जागरूकता और समसामयिक मामलों के प्रश्न शामिल होंगे.
किन-किन पदों पर होगी भर्ती? (For which posts will recruitment take place?)
ग्रुप-डी भर्ती ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, सहायक पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार जैसे विभिन्न तकनीकी विभागों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.