• Home>
  • Gallery»
  • Ank Jyotish: इस तारीख में जन्मी लड़कियां पति के लिए होती हैं लकी

Ank Jyotish: इस तारीख में जन्मी लड़कियां पति के लिए होती हैं लकी

Ank Jyotish: अंक ज्योतिष आपकी जन्म तिथि से आपके स्वभाव के बारे में बता सकता है. आपके व्यक्तित्व और आपका भविष्य कैसा होगा ये इससे डिसाइड हो जाता है. यहां तक कि इससे ये भी पता लगाया जा सकता है कि आपके जीवनसाथी का स्वभाव कैसा होगा. आप उनके लिए लकी होंगे या नहीं?


By: Shivi Bajpai | Published: November 15, 2025 5:16:29 PM IST

numerology factor imp - Photo Gallery
1/6

अंक ज्योतिष का महत्व

अंक ज्योतिष के अनुसार, मनुष्य की जन्मतिथि उसके बारे में बहुत सी चीज़ें बताती है. उसके जीवन में क्या चीज़े सकारात्मक होंगी और नकारात्मक होंगी. तो आइए जानते हैं कि कौन-सी जन्मतिथि में जन्मी लड़कियां अपने जीवनसाथी के लिए शुभ होती है.

numerology factor - Photo Gallery
2/6

जन्मतिथि

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3,12,21 और 30 तारीख को जिन लोगों का जन्म होता है उनका मूलांक 3 होता है. इस तारीख को जन्मी लड़कियां स्वाभिमानी होती हैं और ये जल्दी सफलता पाती है.

mulank 3 - Photo Gallery
3/6

मूलांक 3

मूलांक 3 की लड़कियां अपने पिता के लिए भी लकी साबित होती हैं. माना जाता है कि इस तिथि में जन्मी लड़कियां पिता के लिए भाग्यशाली होती हैं.

numerology - Photo Gallery
4/6

मूलांक 3 लकी नंबर

पिता के साथ ही मूलांक 3 वाली लड़कियां अपने पति और सास-ससुर के लिए भी लकी होती हैं क्योंकि ये इनका स्वभाव बहुत अच्छा होता है और ये दूसरों का बहुत ध्यान रखती हैं. इसलिए ये अपने पति और सास-ससुर के लिए काफी लकी साबित होती हैं.

mulank 3 ka bhagya - Photo Gallery
5/6

मूलांक 3 का भाग्य

मूलांक 3 वाली लड़कियां जिस घर में शादी करके जाती हैं वहां पर सुख-समृद्धि लेकर आती हैं. इनके कारण घर का माहौल खुशहाल हो जाता है.

mulank 3 ka mehtav - Photo Gallery
6/6

मूलांक 3 का महत्व

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 वाली लड़कियां ससुराल में मान-सम्मान भी पाती है और ये दूसरों का भी आदर करती हैं.