• Home>
  • Gallery»
  • आखिर कैसे वैश्विक रैंकिंग में फिसला दिल्ली का सबसे मशहूर मार्केट? फिर भी देश में बादशाहत है कायम!

आखिर कैसे वैश्विक रैंकिंग में फिसला दिल्ली का सबसे मशहूर मार्केट? फिर भी देश में बादशाहत है कायम!

Khan Market Global Ranking: देश की राजधानी दिल्ली का सबसे मशहूर और जाना-माना मार्केट खान मार्केट (Khan Market) को आखिर कौन नहीं जानता होगा. हालांकि, कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman and Wakefield) की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वैश्विक रैंकिंग (Gobal Ranking) एक पायदान गिरकर 23वें से 24वें स्थान पर आ गई है. जिससे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. लेकिन इसके बाद भी, भारत का रिटेल सेक्टर वैश्विक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट अब दुनिया का सबसे महंगा रिटेल स्पेस बन चुका है. 


By: DARSHNA DEEP | Published: November 19, 2025 6:00:11 PM IST

The global ranking of the mining market is falling rapidly. - Photo Gallery
1/10

तेजी से गिरती खान मार्केट की वैश्विक रैंक

23वें से गिरकर 24वें स्थान पर आई खान मार्केट की वैश्विक रैंकिंग.

Khan Market, one of the top markets - Photo Gallery
2/10

सबसे शीर्ष बाजारों में से एक खान मार्केट

यह मार्केट किराया के मामले में भारत का सबसे महंगा रिटेल स्पेस मार्केट में से एक है.

What is the current market rent? - Photo Gallery
3/10

कितना वर्तमान में मार्केट का किराया?

खान मार्केट में सालाना किराया $223 प्रति वर्ग फुट दर्ज किया गया है.

How much does the market rent increase? - Photo Gallery
4/10

कितनी होती है मार्केट के किराये में वृद्धि?

मार्केट के किराये में सालाना आधार पर 3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है.

How much is the fare to London? - Photo Gallery
5/10

वैश्विक बादशाह में कायम बरकार

लंदन का न्यू बॉन्ड स्ट्रीट दुनिया का सबसे महंगा रिटेल स्पेस बन चुका है.

How much is the fare to London? - Photo Gallery
6/10

कितना होता है लंदन का किराया?

न्यू बॉन्ड स्ट्रीट का सालाना किराया $2,231 प्रति वर्ग फुट है, जो पिछले साल से 22 प्रतिशत ज्यादा है.

What Cushman & Wakefield reports say - Photo Gallery
7/10

क्या कहती है कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट्स

यह जानकारी कुशमैन एंड वेकफील्ड की रिपोर्ट से सामने आई है, कि खान मार्केट 24 वें स्थान पर पहुंच गया है.

How much growth has happened in the Indian retail sector - Photo Gallery
8/10

भारतीय रिटेल सेक्टर में कितना हुआ ग्रोथ?

देश के रिटेल सेक्टर ने सालाना आधार पर किराये में 6 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.

Khan Market become a centre of attraction - Photo Gallery
9/10

खान मार्केट कैसे बना आकर्षण का केंद्र?

खान मार्केट प्रीमियम स्पॉट अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू ब्रांडों को आकर्षित करने में सालों से जुटा हुआ है. खान मार्केट की सालों की मेहनत रंग लेकर आई हैं.

Most important thing about the high street - Photo Gallery
10/10

क्या है हाई स्ट्रीट का सबसे ज्यादा महत्व?

मॉल की सीमित आपूर्ति की वजह से ही हाई स्ट्रीट्स रिटेलर्स के लिए रणनीतिक केंद्र बन गए हैं. हाई स्ट्रीट्स हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित भी करती है.