• Home>
  • Gallery»
  • Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म

Nag Panchami 2025: आप भी रात में अच्छे से सो नहीं पाते और आपकी नींद बार-बार खुल जाती है व सपने में सांप या कोई डरावना दृश्य आता है तो यह आपकी कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष के कारण हो सकता है, ऐसे में आइए जानते हैं नाग पंचमी के दिन काल सर्प दोष से मुक्ति का विशेष उपाय..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 28, 2025 12:56:16 PM IST

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म - Photo Gallery
1/7

नाग पंचमी 2025

हर वर्ष नाग पंचमी सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है ,इस बार यह त्योहार 29 जुलाई को मनाया जाएगा।

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म - Photo Gallery
2/7

कालसर्प दोष का लक्षण

कुंडली में कालसर्प दोष होने का मतलब आपको रात में डरावने या बुरे सपने आते हैं वही आपके लाभ में भी बाधा उत्पन्न होती है।

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म - Photo Gallery
3/7

कालसर्प दोष से मुक्ति का उपाय

हमें नाग पंचमी के दिन भगवान शिव का बहुत ही विधि से पूजन करना चाहिए, वही गंगाजल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए और महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी करें ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी।

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म - Photo Gallery
4/7

नाग नागिन का जोड़ा

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए हमें चांदी या तांबे के नाग नागिन का जोड़ा बनवा कर किसी नदी में प्रवाहित करना चाहिए।

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म - Photo Gallery
5/7

नाग की आकृति

घर के मुख्य द्वार पर नाग पंचमी के दिन मिट्टी से नाग की आकृति बनाएं और फिर विधि विधान से उसका पूजन करें, मान्यता है कि ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म - Photo Gallery
6/7

श्री कृष्ण का पूजन

कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए हमें नाग पंचमी के दिन मोर पंख लगी हुई भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा का पूजन करना चाहिए मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की कृपा से भी कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

Nag Panchami 2025: रात को डर कर उठ जाते हैं? नाग पंचमी पर करें ये टोटके, हर बुरा सपना हो जाएगा खत्म - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.