बादशाह के साथ रात बिताने वाली औरत का होता था बदतर हाल, मुगल हरम का यह काला सच कंपा देगा रूह!
Mughal Harem Dark Secrets: मुगल हरम में बादशाह आराम फरमाने और अपना मनोरंजन करने जाते थे. इतना ही नहीं, बादशाह का जिस औरत पर दिल आता था उसके साथ वह रात गुजारता था. लेकिन, अगली सुबह बादशाह के साथ रात गुजारने वाली औरत की बद से बदत्तर हालत कर दी जाती थी.
मुगलों के हरम का काला सच
मुगलों के इतिहास का जब-जब जिक्र होता है तब-तब हरम का जिक्र भी छिड़ता है. मुगलों के हरम को बादशाह की अय्याशी का अड्डा माना जाता था. क्योंकि, सिर्फ बादशाह ही हरम में जब चाहे प्रवेश कर सकता था.
महिलाओं पर अत्याचार
लेकिन, मुगलों का हरम जितना आलीशान और शान और शौकत वाला समझ आता है. उतना था नहीं. क्योंकि, यहां महिलाओं पर खूब अत्याचार होता था.
हरम के कड़े निमय
मुगलों के हरम की औरतों के लिए कड़े नियम होते थे. हरम की औरतें न तो बाहर जा सकती थीं और न ही कोई उनसे मिलने आ सकता था.
बादशाह की अय्याशी का अड्डा
बादशाह अपनी अय्याशी और थकान मिटाने के लिए हरम में जाते थे. वह जिस औरत को पसंद करते उसके साथ संबंध बनाते और रात गुजारते थे.
हरम की औरतों का हाल
बादशाह जिस औरत के साथ रात गुजारते थे, उनका अगले दिन बुरा हाल किया जाता था. इतना ही नहीं, बादशाह के साथ रात गुजारने वाली औरतों को मौत के घाट तक उतार दिया जाता था.
बादशाह के साथ सोने वाली औरतों के साथ क्या होता था?
इतिहासकारों का ऐसा मानना है कि मुगल बादशाह के साथ रात गुजारने वालीं औरतों को अगली सुबह से मारने की साजिश रची जाती थी.
कौन करता था साजिश?
बादशाह के साथ रात गुजारने वाली औरतों को मारने की साजिश और कोई नहीं बल्कि बादशाह की बेगमें ही रचती थीं. कई बार तो दूसरे पुरुषों से उन औरतों पर अत्याचार कराया जाता था.
खौफनाक सजा
कई बार तो साजिश रचकर बादशाह के सामने उन औरतों की चुगली की जाती थी. इतना ही नहीं, उन्हें किसी आरोप में फंसा दिया जाता था. जिसके बाद बादशाह खौफनाक सजा देते थे.
क्या सजा मिलती थी?
ऐसा भी कहा जाता है कि हरम की औरतें अगर कोई गलत काम करती थीं तो उन्हें फांसी की सजा दी जाती थी या फिर तहखाने में सड़ने के लिए छोड़ दिया जाता था.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.