Morning Mantra: सुबह उठते ही जपे यह 5 मंत्र, दिन बना जाएगा शानदार
Morning Mantra: सुबह की शुरुआत खास और बेहतरीन होनी चाहिए. हर रोज सुबह इन मंत्रों का जाप आपके दिन को शानदार बना सकता है. जानते हैं वो-कौन से हैं मंत्र हैं जिनका जप करने से आपके जीवन में बाधाओं और मुश्किलों का अंत होगा.
morning mantra
हर कोई अपने दिन की शुरुआत खास रखना चाहता है. इस शुरुआत को अगर भगवान के नाम के साथ किया जाए तो दिन और अच्छा बितता है. जानते हैं वो कौन-से मंत्र हैं जिनका मंत्र जाप हर किसी की सुबह के समय करना चाहिए.
morning mantra
अपनी सुबह की शुरुआत करें रोज गायत्री मंत्र के साथ ‘ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्’।
morning mantra
अपनी सुबह की शुरुआत आप इस मंत्र के साथ कर सकते हैं‘कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती। करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम्।।’। इस मंत्र का जाप अपनी हथेलियों को देखकर करें.
morning mantra
भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं.
morning mantra
सुबह की शुरुआत भगवान गणेश के मंत्र के साथ करें. ‘ॐ गं गणपतये नमो नमः’ इस मंत्र का जाप करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं.
laxmi ji
अपने दिन की शुरुआत करें महालक्ष्मी मंत्र के साथ
मंत्र: ‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमले प्रसीद प्रसीद।’ मां लक्ष्मी का यह मंत्र एक प्रभावी मंत्र है. इस मंत्र का जाप करने से धन और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.