• Home>
  • Gallery»
  • यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात!

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात!

Mahhi Vij-Jay Bhanushali Divorce: तलाक के बदले मांगने पर टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. एक्ट्रेस का कहना है कि यह हमारा हक नहीं है. साथ ही माही ने जय भानुशाली संग तलाक की बात पर भी रिएक्ट किया है.


By: Prachi Tandon | Published: November 1, 2025 3:56:53 PM IST

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
1/8

माही-जय के तलाक की अफवाह!

टीवी की पॉपुलर जोड़ी माही विज और जय भानुशाली अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि माही और जय काफी समय से अलग रह रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने तलाक भी फाइल कर दिया है.

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
2/8

तलाक के बदले 5 करोड़ मांगे?

जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें इतनी ज्यादा खिंच गई हैं कि अब एक्ट्रेस के 5 करोड़ की एलिमनी मांगने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन, माही ने इन सब पर फुलस्टॉप लगा दिया है.

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
3/8

तलाक के बदले पैसा मांगने पर क्या बोलीं माही?

माही विज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है और एलिमनी पर अपनी राय रखी है. माही विज का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि एलिमनी महिलाओं का हक है.

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
4/8

माही विज को समझ नहीं आती एलिमनी

माही विज वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें एलिमनी समझ नहीं आती है, वह एक महिला की तरह कह सकती है. माही आगे कहती हैं, यह हमारा अधिकार नहीं है.

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
5/8

पुरुषों का पैसा उनका अधिकार

माही साथ ही वीडियो में कहती हैं, पुरुषों का कमाया पैसा उनका है और उन्हीं का इसपर हक है. अगर कोई प्यार और सम्मान से देखभाल करना चाहता है तो अलग बात है.

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
6/8

एलिमनी पर दो टूक

माही विज ने कहा, एलिमनी उन्हें मिलनी चाहिए जो हाउसवाइफ हैं. जो काम नहीं करती हैं और कभी काम पर गई नहीं हैं. लेकिन, अगर आप काम कर सकती हैं. तो आपको उठना चाहिए, काम करना चाहिए और अपने लिए कमाना चाहिए.

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
7/8

तलाक पर क्या कहा?

माही विज अपनी बात खत्म करते हुए कहती हैं, क्योंकि जब रास्ते अलग हो जाते हैं, तो आपको अपने लिए कमाना चाहिए. साथ ही वह कहती हैं, उनके तलाक की अफवाहों पर तब तक यकीन न किया जाए जब तक वह खुद इस बारे में न बता दें.

यह हमारा हक-माही विज ने तलाक के बदले मांगे 5 करोड़,जय भानुशाली से शादी टूटने पर कही ऐसी बात! - Photo Gallery
8/8

जय भानुशाली पर कही यह बात

माही विज कहती हैं, जय उनका परिवार हैं और हमेशा रहेंगे. वह एक शानदार पिता और शानदार इंसान हैं.