• Home>
  • Gallery»
  • OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज

New Movies and Web Series on OTT: यामी गौतम-इमरान हाशमी की हक, रश्मिका मंदाना की द गर्लफ्रेंड और सोनाक्षी सिन्हा की जटाधारा समेत फिल्में इस शुक्रवार यानी 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ ओटीटी पर भी इस हफ्ते दर्जन भर फिल्मों और वेब सीरीज ने दस्तक दी है. 


By: Prachi Tandon | Published: November 7, 2025 5:03:57 PM IST

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
1/8

ओटीटी पर इस हफ्ते आ रहीं कई फिल्में-सीरीज

ओटीटी पर एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट में महारानी 4 से लेकर बारामूला और एक चतुर नार तक शामिल हैं.

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
2/8

महारानी 4

हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी का सीजन 4 सोनी लिव पर 7 नवंबर को दस्तक दे गया है. इस सीरीज में बिहार की राजनीति की झलक देखने को मिलती है. लेकिन, महारानी के नए सीजन में रानी भारती बिहार की सत्ता के साथ-साथ दिल्ली की राज गद्दी पर नजरें गढ़ाए नजर आएगी.

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
3/8

बारामूला

मानव कौल स्टारर वेब सीरीज की कहानी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो आखिरी तक आपको स्क्रीन से चिपके रहने के लिए मजबूर कर देगी. यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 7 नवंबर को रिलीज कर दी गई है.

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
4/8

थोड़े दूर थोड़े पास

यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी कहानी रिटायर नौसेना अधिकारी पर बेस्ड है. सीरीज में मोना सिंह, पंकज कपूर और कुणाल रॉय कपूर लीड रोल में हैं. सीरीज 7 नवंबर को जी 5 पर स्ट्रीम कर दी गई है.

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
5/8

एक चतुर नार

दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की फिल्म एक चतुर नार सिनेमाघरों में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 नवंबर को स्ट्रीम कर दिया गया है.

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
6/8

फर्स्ट कॉपी सीजन 2

मुनव्वर फारुकी की वेब सीरीज का सीजन 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया गया है. इस सीरीज की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो फिल्म पायरेसी का बिजनेस खड़ा कर देता है.

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
7/8

बैड गर्ल

यह एक तमिल ड्रामा फिल्म है, जिसमें अंजलि शिवरामन ने लीड रोल निभाया है. यह फिल्म तब चर्चाओं में आई थी जब हाईकोर्ट ने इसका ट्रेलर अश्लील माना था और यूट्यूब से हटाने को आदेश दिए थे. यह फिल्म अब जियो हॉटस्टार पर 4 नवंबर से स्ट्रीम हो रही है.

OTT Release This Week: महारानी 4 से एक चतुर नार तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही हैं थ्रिल और ड्रामा से भरपूर कई फिल्में-सीरीज - Photo Gallery
8/8

द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म द फैंटेस्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ गई है. फिल्म 5 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की गई थी.