Lord Rama Statue: किस शहर में है श्री राम की सबसे ऊंची मूर्ति?
Lord Rama Statue: प्रभु श्री राम की सबसे बड़ी मूर्ति विश्व में कहां स्थापित है, जानें श्री राम की भव्य मूर्तियां
ram ji ayodhya
वैसे तो प्रभु श्री राम की बहुत सी दिव्य मूर्तियां ना केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी विराजमान हैं.
canada
कनाडा के मिसिसॉगा में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची राम प्रतिमा माना जाता है.यह प्रतिमा हिंदू हेरिटेज सेंटर में है और इसे 4 अगस्त 2025 को अनावरण किया गया था.
ayodhya
भगवान राम की प्रतिमा की चर्चा इससे पहले 22 जनवरी 2024 को भी हुई थी, जब पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की थी.
largest staute
दुनियाभर में स्थित भगवान राम के कई मंदिर और मूर्तियां श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र माने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा कहां है?
goa
28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा प्रभु श्री राम की मूर्ति का अनावरण किया. यह अभी तक ही प्रभु श्री राम की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
goa
दक्षिण गोवा में भगवान राम की इस प्रतिमा की ऊंचाई 77 फीट है. वहीं अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की लंबाई 51 इंच है.
goa
गोवा में स्थापित की गई इस मूर्ति को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के नाम से जाना जा रहा है. यह मूर्ति कास्य की बनी है.