• Home>
  • Gallery»
  • Budh ke Upay: कुंडली में हो बुध कमजोर, तो बिगड़ जाते हैं हालात, नौकरी-व्यापार में होता है नुकसान! बचने के लिए करें ये उपाय

Budh ke Upay: कुंडली में हो बुध कमजोर, तो बिगड़ जाते हैं हालात, नौकरी-व्यापार में होता है नुकसान! बचने के लिए करें ये उपाय

Budh ke Upay: कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो, तो करियर में रुकावटें, आत्मविश्वास की कमी और त्वचा संबंधी रोग होने की परेशानी भी हो सकती है. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में भई बुध ग्रह कमजोर है, तो आप यहां बताए गए उपाय कर सकते हैं. 


By: chhaya sharma | Published: November 12, 2025 5:31:56 PM IST

Bhudh is the planet representing career and education. - Photo Gallery
1/10

बुध ग्रह है करियर और शिक्षा के प्रतिनिधित्व

ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह को बुद्धि, व्यापार, वाणी, संचार, तर्क और ज्ञान का कारक माना जाता है. इसके अलावा बुध ग्रह करियर, शिक्षा, गणित और विश्लेषण क्षमता का भी प्रतिनिधित्व करता है.

kundali mai budh grah kamzor - Photo Gallery
2/10

कुंडली में हो बुध ग्रह कमजोर

अगर किसी की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो, तो व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक समस्यां होती है. करियर में रुकावटें, आत्मविश्वास की कमी और त्वचा संबंधी रोग होने की परेशानी भी हो सकती है.

Weak Mercury causes financial loss - Photo Gallery
3/10

बुध ग्रह कमजोर होने से होता है आर्थिक नुकसान

इसके अलावा बुध ग्रह के कमजोर होने के कारण व्यक्ति को आर्थिक नुकसान और गलत निर्णय लेना जैसी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

Budh ke Upay - Photo Gallery
4/10

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए करें उपाय

ऐसे में अगर आप की कुंडली में भी बुध ग्रह कमजोर है, जिसकी वजह से आपको व्यापार में नुकसान हो रहे हैं, करियर में तरक्की नहीं मिल रही है और आत्मविश्वास की कमी आपको महसूस हो रही है, तो आप बुढ ग्रह को मजबूत करने के लिए यहां बताएं गए उपाय कर सकते हैं और जीवन में सफलता पा सकती हैं.

Remedies for progress in life - Photo Gallery
5/10

जीवन में तरक्की के लिए करें ये उपाय

अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है और इसकी वजह से आपको करियर में सफलता पाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप रोजाना नियमित रूप से विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करें और 27 बुधवार का व्रत रखें. कुंडली में बुध मजबूत हो जाएगा.

upay for achieve success in business - Photo Gallery
6/10

व्यापार में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय

कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए रविवार के दिन छोड़कर हर दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाए और बुधवार के दिन तुलसी के पत्ते का सेवन करें, ऐसा करने से आपको व्यापार में सफलता मिलने लगती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

remedies to get a promotion in your job - Photo Gallery
7/10

नौकरी में प्रमोशन के लिए करें ये उपाय

बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आप बुधवार के दिन गाय को हरा चारा या पालक खिला सकते हैं, ऐसा करने से आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है और आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है

upay for achieve success in your career - Photo Gallery
8/10

करियर में सफलता के लिए करें ये उपाय

चांदी की चेन या फिर तांबे का सिक्के को गले में ताबीज की तरह पहनने से भी कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत कर सकता है. इससे करियर में आ रही रुकावटें भी दूर होती है.

Remedies for a happy married life - Photo Gallery
9/10

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें ये उपाय

किन्नरों को हरे रंग की चूड़ियां और वस्त्रों का दान करने से भी कुंडली में बुध ग्रह मजबूत बना रहता है. इस उपाय को करने से आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आती है.

Disclaimer: - Photo Gallery
10/10

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है