• Home>
  • Gallery»
  • बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय

बारिश के मौसम में चींटियों से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू, सिरका, बेकिंग सोडा, और नीम के तेल जैसे घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं।  विस्तार में:


By: Ananya verma | Published: July 21, 2025 4:11:54 PM IST

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
1/9

नींबू और सिरका

नींबू और सिरका की तेज गंध चींटियों को पसंद नहीं आती। एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी, सिरका और नींबू का रस मिलाकर उन जगहों पर स्प्रे करें जहां चींटियां आती हैं, जैसे कि दरवाजे, खिड़कियां और दरारें.

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
2/9

बेकिंग सोडा और चीनी

बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाकर चींटियों के आने-जाने वाली जगहों पर रखें। चींटियां इसे खाकर मर जाती हैं.

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
3/9

नीम का तेल या पत्तियां

नीम के तेल या पत्तियों को किचन के कोनों में रखने से चींटियां दूर रहती हैं.

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
4/9

नमक और हल्दी

चींटियों के आने-जाने वाले रास्ते पर नमक और हल्दी मिलाकर रखने से भी वे उस रास्ते का इस्तेमाल नहीं करेंगी.

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
5/9

पुदीने या नीम का तेल

पुदीने या नीम के तेल की कुछ बूंदों को रुई पर लगाकर घर के कोनों में रखने से भी चींटियां दूर रहती हैं.

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
6/9

कपूर

कपूर की गंध भी चींटियों को पसंद नहीं आती, इसलिए कपूर को घर के कोनों में रखने से भी चींटियां दूर रहती हैं.

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
7/9

सिलिकॉन

दीवारों में बने सुराखों को सिलिकॉन से बंद करने से भी चींटियां घर में नहीं घुस पाएंगी.

बारिश के मौसम में चींटियों का आतंक? अब नहीं! अपनाएं ये ज़बरदस्त उपाय - Photo Gallery
8/9

स्क्रीनिंग

खिड़की और दरवाजों पर स्क्रीनिंग करवाने से भी चींटियां घर में नहीं घुस पाएंगी.